MP : भाजपा नेता राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता रहे लक्ष्मीकांत शर्मा का मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया। राजकीय सम्मान के साथ उन्हें उनके पैतृक गांव सिरोंज में पंचतत्व में विलीन किया गया। कोरोना से जंग लड़ते हुए सोमवार को उनका निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार से पहले उन्हें पुलिस की खास टुकड़ी ने बिगुल और हवाई फायर के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद उनका रीति रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। एनएच-26 पर गांजे की खेप पकड़ी राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) इंदौर और भोपाल की टीमों ने सागर जिले के एनएच-26 पर गांजे की खेप पकड़ी है. कार्रवाई में टीम ने ट्रक से 3 हजार 92 किग्रा गांजा जब्त किया. अफसरों ने इसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपए बताई है. खंडवा शहर को 1 जून से कोई विशेष छूट नहीं कोरोना कर्फ्यू के 46 दिन बाद भी खंडवा शहर को 1 जून से कोई विशेष छूट नहीं मिल पाएगी. हालांकि आज से कॉलोनियों व गलियों में एकल दुकानें खुल सकेंगी वहीं ऑनलाइन कक्षाएं भी पुन: शुरू हो जाएगी. यह निर्णय सोमवार को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया सिंधिया की ग्वालियर में गैरमौजूदगी पर राजनीतिक घमासान कोरोना वायरस की महामारी के बीच भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की ग्वालियर में गैरमौजूदगी पर राजनीतिक घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर सिंधिया के ‘लापता’ होने पर सवाल उठाए थे. इस पर मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कहा कि महाराज दिल्ली में बैठकर सारा इंतजाम कर रहे हैं.