Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Jun-2021

ताबड़तोड़ फायरिंग 1 मंगलौर क्षेत्र के बिझौली में कबूतरबाजी को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग हो गई। बीच बचाव करने आये राहगीर के पैर में गोली लग गई जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।आसपास के लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बिझौली बाईपास पर कबूतर बाजी के पैसों को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला कहासुनी से गाली गलौज तक पहुंचा तो एक पक्ष के लोगो ने फायरिंग शुरू करदी। बीच बचाव करने आये व्यक्ति के पैर में गोली लग गई। पीड़ित नीचे गिर कर बेहोश हो गया। 2 हल्द्वानी में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसडीएम कोर्ट के बाहर भीख मांगकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से जल्द ही दुकानें खोलने की मांग की। व्यापारियों ने कहा है कि पिछले डेढ़ महीनों से उनकी दुकानें बंद है। बंदी का सबसे ज्यादा असर छोटे व्यापारी पर पड़ा है व्यापारियों के आगे भुखमरी के हालात पैदा हो गए है व्यापारी कर्ज में डूबा रहा है बैंकों का ब्याज तक नहीं दे पा रहा है लेकिन सरकार ने व्यापारियों की कोई सुध नहीं ली। ऐसे में दुकानें बंद होने के चलते व्यापारियों के आगे अब आर्थिक संकट खड़ा हो गया है । 3 लॉकडाउन मे खाद डीलरों द्वारा ओवर रेट यूरिया बेचने पर रुड़की के कस्बा लंढौरा मे किसानों का गुस्सा एक बार फिर भड़क गया ओर गुस्साए किसानों के दुकानदार का घेराव कर जमकर हंगामा काटा हंगामे के दौरान किसान दुकानदार पर ओवर रेट यूरिया बेचने का आरोप लगाते नजर आए किसानों का गुस्सा भडकते देख व्यापारी व उसका नौकर दुकान बंद कर किसानों के सवालों से बचते व भागते नजर आए। 4 उत्तराखण्ड में देर रात आये तूफान ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है तूफान से आम की फसल को भारी नुकसान पहुँचा है इस समय आम की फसल पूरी तैयार है ऐसे में इस तूफान ने आम की फसल को भारी नुकसान पहुचाया है किसान बेहद परेशान है तो वही दूसरी तरफ जसपुर में तूफान से बिजली के खम्बे गिर गए है जिससे क्षेत्र में देर रात से बिजली आपूर्ति्त ठप पड़ी है तो वही तूफान से भारी संख्या में पेड़ गिरे है 5 रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने अंतरराज्य वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस को चोरी की 8 बाइक बरामद हुई है यह गिरोह देहरादून, नजीबाबाद हरिद्वार और रुड़की में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस को इनके पास से चोरी के पांच मोबाइल भी बरामद हुए हैं।