Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Jun-2021

MP में अभी भी है कोरोना का खतरा मध्य प्रदेश में भले ही 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हो, लेकिन अभी भी यह वक्त असावधान रहने का है. प्रदेश में आने वाले दिनों में कोरोना मरीजों को लेकर अलग-अलग एक्सपर्ट संस्थानों की जो रिपोर्ट सामने आई है, उसमें बताया गया है कि आने वाले दिनों में भी कोरोना के नए केस सामने आते रहेंगे.आईआईटी कानपुर और हैदराबाद की एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि 15 जून तक एमपी में कोरोना के 1500 केस रोज आने का अनुमान है. . BJP विधायक बोले, झोलाछाप डॉक्टर कोरोना योद्धा ! भाजपा के मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी एक बार फिर ​सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखने के बाद सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने झोलाछाप डॉक्टरों की वकालत करते हुए उनको देवदूत बताया है। सीएम से कहा है कि इन देवदूतों को स्वास्थ्य रक्षक और स्वास्थ्य सेवक बनाकर कोरोना योद्धा का दर्जा दिया जाए, क्योंकि आपदा के दौर में इन्होंने गांव-गांव आम जनता की दवाई कर कोरोना को काबू करने में सहयोग किया है। कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय आज सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अहम प्रस्तावों पर लिए निर्णयों की जानकारी प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है।मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, वर्चुअल बैठक में तय किया गया है कि प्रदेश में अभी लोकार्पण और शिलान्यास जैसे राजनीतिक, सामाजिक एवं सार्वजनिक आयोजनों पर रोक जारी रहेगी। वहीं प्रदेश में स्वास्थ्य और पोषण के स्तर में सुधार लाने के लिए शिवराज सरकार 10 साल के लिए पोषण नीति लागू करेगी। बिना तैयारी भोपाल अनलॉक दो जून की रोटी के लिए आज से भोपाल में दोबारा से सामान्य गतिविधियां शुरू हो गईं। हालांकि शासन- प्रशासन और व्यापारियों के तमाम दावों के बीच जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे हो, इसकी तैयारी नजर नहीं आई। कई जगहों पर दुकान खोलने के बाद गोले बनाए गए। वहीं, अनलॉक के पहले दिन कम लोग ही बाहर निकले। बिना हेलमेट शहर में निकले सांसद ध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में आज से अनलॉक की शुरुआत होते ही सांसद अनिल फिरोजिया ट्रैफिक नियमों के फेर में फंस गए. पहले तो उन्होंने बिना हेलमेट पहने बाइक चलाई, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार से टक्कर भी हो गई. बाद में जब मीडिया वालों ने सांसद से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर सवाल पूछा, तब उन्होंने यातायात थाने जाकर 250 रुपए का चालान कटवाया. MP में Corona मरीजों की परेशानी और बढ़ी मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टर की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है. जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार को कोरोना का इलाज भी बंद कर दिया. सोमवार को जनरल ओपीडी और इमरजेंसी सेवाओं को बंद कर दिया था. जूडा की इस हड़ताल को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ब्लैकमेल करना बताया है