Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Jun-2021

खुशखबरी ! MP में जल्द आएगी कोरोना की दवा कोरोना के इलाज के लिए डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) की 2-डीजी (2डियोक्सी डी ग्लूकोज) दवा अब मप्र में जल्द आने वाली है। डीआरडीओ ने इसे डॉ. रेड्‌डी लेबोरेट्री के सहयोग से बनाया है। राज्य सरकार ने दवा का उत्पादन करने वाली निजी फार्मा कंपनी को 50 हजार यूनिट का ऑर्डर दे दिया है। इस बीच केंद्र सरकार ने माेनाे क्लाेनल एंटीबॉडी कॉकटेल के 500 डोज भी मप्र भेजे हैं। MP में बनेगा ब्लैक फंगस का इंजेक्शन कोरोना के बाद ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों और इलाज के लिए जरूरी एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की मारामारी के बीच राहत की खबर है। जबलपुर जिले की रेवा क्योर लाइफ साइंसेज दवा कंपनी अब इसके इंजेक्शन बनाएगी। कंपनी काे सरकार की तरफ से उत्पादन संबंधी लाइसेंस मिल गया है। ब्लैक फंगस का इलाज ठप मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टर की हड़ताल तीसरा दिन भी जारी है. कल जूनियर डॉक्टरों ने कोरोना के साथ ब्लैक फंगस (Black fungus) इलाज बंद कर दिया. इससे पहले जनरल ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी थीं. अब इस हड़ताल को मेडिकल टीचर्स का भी समर्थन मिला है. जरा सी चूक और फिर सील होगा इंदौर इंदौर शहर को भले ही अनलॉक कर दिया गया हो, लेकिन कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ कह दिया है कि अगर किसी भी दुकानदार ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया, तो दुकान सीधे सील कर दी जाएगी. इसलिए दुकानदार दुकान के बाहर गोले लगाएं, मास्क पहनें और कोविड गाइडलाइन का पालन करें. जौरासी घाटी पर सुबह बड़ा सड़क हादसा मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के जौरासी घाटी पर सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां लोडिंग वाहन के पलटने से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 घायलोंं को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल अभी लोडिंग वाहन के पलटने की वजहों का पता नहीं चल पाया है.