केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा कैंसिल होने के बाद अब मध्य प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है। 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित किया गया है और इस वर्ष बच्चों के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट निकाला जाएगा । यह ऐलान खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार बच्चों की जिंदगी को खतरे में नहीं डाल सकती । और बच्चे कोरोना का संकट झेल रहे हैं ऐसे में उनके ऊपर परीक्षाओं का मानसिक बोझ डालना ठीक नहीं है । 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के रिजल्ट के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के समूह का गठन कर दिया है जो विशेषज्ञों के साथ पल कर बच्चों के रिजल्ट के लिए मंथन करेगा । बाइट -शिवराज सिंह चौहान , सीएम