कर्फ्यू में राहत न मिलने से व्यापारी नाराज 1 रुडकी कोरोना संक्रमण के बीच जहां प्रदेशभर में कोविड कर्फ्यू लागू किया गया है जिसको लेकर अधिकांश कारोबार बंद है। अब जहां कोरोना का ग्राफ धीरे धीरे घट रहा है तो वही व्यापारी वर्ग भी कोविड कर्फ्यू में छूट की मांग कर रहे है। आज लघु व्यापारियों ने रुड़की नगरविधायक प्रदीप बत्रा को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे उन्होंने लघु व्यापारियों को कोविड कर्फ्यू में छूट दिए जाने की मांग की। 2 डीआरडीओ द्वारा हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज परिसर में बनाये गये 500 बेड के कोविड अस्पताल का सीएम ने वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया है। इस दौरान सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी मौजूद रही। अस्पताल में 375 बेड ऑक्सीजन, 125 आईसीयू और वेंटीलेटर बेड की सुविधा है, यह अस्पताल आधुनिक तकनीक से लैस है इसका नाम जनरल विपिन चंद्र जोशी के नाम पर रखा गया है, 3 प्रदेश भर में लचर स्वास्थ्य सेवाऐं और महंगाई को लेकर काग्रेंस आन्दोलित है वही इसी को लेकर काग्रेंस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं हालात यह हैं कि प्रदेश सरकार लगातार बढ़ते मौतों के आंकड़े को रोक पाने में नाकाम है।उन्होंने अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है वेंटिलेटर नहीं है तथा लोगों को वैक्सीनेशन भी नहीं लग पा रही है उन्होंने सरकार को पूरी तरह फेल बताया। 4 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड, प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर कर्मचारियों के नौ सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों के द्वारा कार्य का बहिष्कार किया गया। आज प्रथम दिवस होम आईशोलेशन में जानें से आम जनता सहित स्थानीय प्रशासन को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 5 कोरोना की दूसरी लहर में देश में हाहाकार मचा दिया। हजारों लोगों ने अपनी जान गवाई कोरोनावायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है कोरोनावायरस से बचाव के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है लेकिन अभी भी कुछ लोग वैक्सीनेशन नहीं करवा रहे हैं इसी को लेकर रुड़की एएसडीएम पूरन सिंह राणा ने नगरपालिका सभागार में कस्बे के जिम्मेदार व्यक्तियों के साथ बैठक ली 6 कोरोना काल मे जिलाधिकारी उधम सिंह नगर ने जसपुर सामुदायिक स्वस्थ्यय केन्दर्् का निरीक्षण किया वही जिलाधिकारी ने अस्पताल में वेक्सिनेशन वार्ड ओर कोरोना वार्ड का विशेष निरीक्षण कर औषधि वितरण केंद्र का जायजालिया वही उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया 7 उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला में कोविड 19 में उपयोग होने वाली सामग्री में ग्लव्ज और सिरींज खराब क्वालिटी के और पहले से उपयोग करे हुऐ ग्लब्ज मिले हैं, जिससे संक्रमण फेलने का खतरा ओर बढ़ गया है, धारचूला में ग्लब्ज ,मास्क ओर अन्य कई सामान जो अस्पताल में या अन्य जगह पर उपयोग हो रहा है, उसमें यह बड़ी चूक सामने आयी है.जिलाअधिकारी ने खुद नये बाक्सों को खोल कर देखा और उक्त ग्लब्ज के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी पिथोरागढ़ को तत्काल संज्ञान लेने को कहा । 8 धारचूला से लगी दारमा घाटी के निवासी ईश्वर सिंह अपनी बकरीयो के साथ जंगल में गया था लेकिन मोसम बिगड़ने से घर वापसी के समय ग्लेशियर के गिर रहे पत्थरों कि चपेट में आने से वही दब कर उसकी मृत्यु होगयी ।