Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Jun-2021

MP में एक साथ जुटे सैकड़ों लोग ! राजगढ़ के जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम चाटूखेड़ा में अनलॉक के पहले ही दिन मंगलवार को अंधविश्वास दिखा। यहां कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार कर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।प्रत्यक्षदर्शियों व ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार को चाटूखेड़ा मंदिर परिसर में सुबह करीब 11-12 बजे गांव की दो महिलाओं के शरीर में कथित देव परियों के आने से बड़ी संख्या में वहां भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते सैकड़ों महिला-पुरुष मंदिर परिसर के बाहर इकट्ठे हो गए। एमपी 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई 12वीं की परीक्षा कैंसिल होने के बाद अब मध्य प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की बैठक के बाद बुधवार को यह निर्णय लिया गया। MP में जून में नहीं खुलेंगे स्कूल मध्य प्रदेश में 12 वीं बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद अब जून में स्कूल खुलने के आसार नहीं है। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि 15 जून से स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, लेकिन स्कूल नहीं खोले जाएंगे। बच्चों को लेकर कोई रिस्क नहीं ले सकते हैं। जूनियर डॉक्टर की हड़ताल का तीसरा दिन मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर तीसरे दिन भी हड़ताल पर हैं। हड़ताल के पहले दिन जूनियर डॉक्टरों ने OPD और इमरजेंसी बंद करने के बाद कोरोना के साथ साथ ब्लैक फंगस (Black fungus) के मरीजों का इलाज भी बंद कर दिया। आलम ये है कि, जूडा की इस हड़ताल का मेडिकल टीचर्स को भी समर्थन मिल गया है। कोरोना काल में मदद के नाम पर घोषित सारी योजनाएँ सिर्फ़ दिखावटी शिवराज सरकार की कोविड-19 बाल कल्याण योजना को लेकरपूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए निशाना साधा है। उन्होने ट्वीट के जरिए लिखा कि, कोविड-19 बाल कल्याण योजना में भी मार्च-2021 के बाद के ही बेसहारा बच्चे पात्र हैं, कोरोना की पहली लहर में अनाथ हुए बच्चों का क्या दोष है। जिनके माता- पिता दोनों का साया सर से ना उठा हो , वो योजना के लिये पात्र ही नहीं कैसी विसंगतियाँ डाल कर योजनाएँ बनायी गयी हैं। यदि शिवराज सरकार को बेसहारा बच्चों की वास्तव में चिंता है तो मार्च- 20 से इस योजना को लागू करे और इसकी व सारी योजनाओं की तमाम विसंगतियाँ दूर करे। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर निशाना प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा उन्होने कहा कि कोरोना को लेकर जिस समय देश की अधिकांश जनता भयभीत थी, उस समय भी पूर्व सीएम कमलनाथ जी से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी, एक बार भी जनता के बीच नहीं पहुंचे। कांग्रेसियों को यह नहीं दिखा। इस बारे मैं किसी कांग्रेसी ने एक बार भी कुछ नहीं कहा। MP में कई जगह ओले-बारिश मध्यप्रदेश में प्री-मानसून की आहट होने लगी है। प्रदेश के हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई। रात करीब 7 बजे भोपाल और उज्जैन में बारिश शुरू हो गई। मंदसौर जिले के सीतामऊ में तेज आंधी के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। वहीं, सागर के खुरई तहसील में भी बारिश हुई। छिंदवाड़ा में दोपहर बूंदाबांदी हुई। इसके अलावा, भोपाल समेत ग्वालियर, इंदौर, होशंगाबाद, उज्जैन में मौसम सामान्य रहा।