Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Jun-2021

MP टॉप पर, मिला पहला स्थान, CM ने दी बधाई एनीमिया मुक्त भारत अभियान में मध्यप्रदेश को पहला स्थान मिला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश में पहला स्थान प्राप्त करने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। 2020-21 के इण्डेक्स में स्कोर-कार्ड में 64.1 प्रतिशत वेल्यू मिली है। बता दें कि वर्ष 2019-20 में भी मध्यप्रदेश को पहला स्थान मिला था। युद्ध स्तर पूरा होगा निर्माण कार्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के लगभग 17 जिलों से निकलने वाले नर्मदा एक्सप्रेस-वे और ग्वालियर-चंबल संभाग में विकसित होने वाले अटल प्रोग्रेस-वे के कार्य को युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दे दिया है. ये निर्माण कार्य प्रदेश के औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसर के लिए बड़ा मौका है. यह परियोजनाएं प्रदेश की प्रगति को नए आयाम देंगी. ममता की घेराबंदी के लिए मंथन भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश के भोपाल दौरे के बाद अब मध्यप्रदेश में बीजेपी के बड़े नेताओं की बंद कमरे में बैठकें शुरू हो गई हैं। इनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरने की रणनीति बनने के संकेत मिल रहे हैं। इसको लेकर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सक्रिय हैं। मानसून के समय पर पहुंचने की संभावना प्रदेश में हर साल मानसून 17 जून से 20 जून के आसपास भोपाल पहुंचता है. इस बार भी मानसून के समय पर पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की प्रोग्रेस बरकरार रही और करंट मिलता रहा, तो तय समय पर मानसून मध्य प्रदेश के साथ भोपाल पहुंच सकता है. आने वाले 3 से 4 दिन राजधानी के साथ-साथ मध्य प्रदेश में कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. पुलिस ने बचाई जान राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके में बुधवार रात एक युवक शराब के नशे में एक कुएं में गिर गया। पानी से भरे एक कुएं में युवक जान बचाने के लिए डेढ़ घंटे तक झाड़ी पकड़कर मदद के लिए चिल्लाता रहा। इसी दौरान राउंड पर निकले पुलिसकर्मियों को कुएं से आवाज सुनाई दी। करीब एक घंटे की मशक्कत करके पुलिस और लोग युवक की जान बचाने में कामयाब हो पाए।