Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Jun-2021

जूनियर डॉक्टरों के नामांकन रद्द ! जूनियर डॉक्टरों के नामांकन रद्द जबलपुर हाईकोर्ट के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को अवैध करार देने के बाद इनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी ने मेडिकल कॉलेज के पीजी के फाइनल ईयर के 450 स्टूडेंट्स के नामांकन कैंसिल कर दिए हैं। प्रदेश में करीब एक हजार पीजी के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स हैं। MP में छोटे बच्चों के पेरेंट्स का पहले वैक्सीनेशन मध्यप्रदेश में अब 12 साल से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाएगी, ताकि कोरोना संक्रमण को और कम किया जा सके। सीएम ने कहा कि अब कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की बात कही जा रही है। चिंता की बात है कि इस लहर में बच्चों को सबसे ज्यादा संक्रमित होने की आशंका जताई कही जा रही है। ऐसे में यह जरूरी है कि बच्चों के माता-पिता स्वास्थ्य रहें। पत्नी को काटा तो कुत्ते को मारी गोली इंदौर में एक शख्स ने एक कुत्ते को इसलिए गोली मार दी, क्योंकि उसने उसकी पत्नी को काट लिया था। आधी रात को जब कुत्ता उनके घर के सामने सो रहा था, तभी वह लाइसेंसी राइफल लेकर आया। इसके बाद कुत्ते के सिर का निशाना साधकर बंदूक का ट्रिगर दबा दिया। कुछ देर तड़पने के बाद कुत्ते ने दम तोड़ दिया। 'मुद्दा विहीन विपक्ष - गृह मंत्री मध्य प्रदेश सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुद्दाविहिन विपक्ष सनसनी फैलाने का काम कर रहा है. कमलनाथ भी इसी काम में लगे हुए हैं. उन्हें झूठ और भ्रम फैलाने के लिए माफी मांगना चाहिए. जनहित का मुद्दा एक भी कांग्रेस नहीं उठाती है. इसलिए कांग्रेस समाप्ति की तरफ बढ़ रही है. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सड़कों पर उतरी कांग्रेस पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर गुरुवार को कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर आई । जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा के नेतृत्व में पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ,सहित कांग्रेस के कई नेता साइकिल पर सवार होकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराने पहुंचे। इस दौरान जैसे ही प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने मंत्रालय की ओर अपनी साइकिल को बढ़ाया तो वैसे ही पुलिस प्रशासन ने उन्हें बैरिकेड लगाकर रोक लिया । MPPSC परीक्षा 2020 को लेकर बड़ा फैसला वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ इस साल स्कूल और कॉलेज की परीक्षाओं के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं पर कोरोना का ग्रहण लग गया है जिसके चलते अब मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 आगामी 25 जुलाई को आयोजित की जाएगी। ऑरेंज अलर्ट, कई जिलों हुई झमाझम बारिश मध्य प्रदेश में प्री-मानसून की आहट शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने आने वाले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश के सभी संभागों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में बुधवार देर शाम और रात को आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई. नौतपा के आखिरी दिन बुधवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, होशंगाबाद, उज्जैन संभाग भी जमकर भीगे.