Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
01-Sep-2021

बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने 31 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनके दोनों बेटों ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर की. इस मौके पर उनके छोटे बेटे बॉबी देओल और बड़े बेटे सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर की. सोशल मीडिया पर उनकी ये लेटेस्ट तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर रहती हैं. वह अपने बच्चों के साथ ज्यादातर टाइम स्पेंड करती हैं. बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर मां के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे मां. आई लव यू." वहीं, इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी . महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने भी इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे आंटी." जन्मदिन के मौके पर उनके बड़े बेटे सनी देओल ने भी अपनी मां को बधाई दी. हाल ही में सनी देओल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वह अपनी मां प्रकाश कौर (Prakash Kaur) संग एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उनका लुक भी बेहद शानदार लग रहा था. सनी देओल अपनी मां के बेहद करीब हैं. उन्हें समय समय पर मां के साथ स्पॉट किया जाता है. गौरतलब है की प्रकाश कौर सुपरस्टार धर्मेंद्र की पहली पत्नी हैं. धर्मेंद्र ने साल 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी. उस वक्त धर्मेंद्र सिर्फ 19 साल के थे. प्रकाश कौर संग धर्मेंद्र के दो बेटे सनी-बॉबी और दो बेटियां विजीता-अजीता हैं. सुपरस्टार धर्मेंद्र की पत्नी होने के बावजूद प्रकाश कौर कभी भी मीडिया के सामने नहीं आईं और ना ही उन्होंने अपनी बेटियों को आने दिया. इंटरटेनमेंट रिपोर्ट , ईएमएस टीवी