Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
फ़ीचर
04-Sep-2021

समय के साथ टेक्नोलॉजी काफी एडवांस होती जा रही है. जहां पहले फोन में कैमरे का होना ही बड़ी बात समझी जाती थी तो अब सेल्फी कैमरों का दौर है ... लेकिन टेक्नोलॉजी इससे भी आगे निकल गई है ..अब स्मार्टफोन्स में ड्रोन कैमरे का फीचर देखने को मिलेगा.जी हां, वही ड्रोन जो हवा में उड़ता है और तस्वीरे लेता है .. चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो जल्द ही अपने फोन में फ्लाइंग कैमरा लांच करने जा रही है. जिसके लिए कंपनी ने पिछले साल इस स्मार्टफोन के डिजाइन का पेटेंट भी फाइल किया था, जिसके मुताबिक वीवो के इस फोन में फ्लाइंग कैमरा मिलेगा. कंपनी के मुताबिक.. यह कैमरा फोन की बॉडी से अलग होकर ड्रोन की तरह उड़ते हुए फोटो क्लिक करेगा और वीडियो भी बनाएगा. हालांकि दिखने में ये फोन आम स्मार्टफोन्स की तरह ही होगा. सिर्फ इसका कैमरा खास होगा. वीवो के इस डिटैचेबल कैमरा में मॉड्यूल में चार प्रोपेलर दिए गए हैं, जिनकी मदद से कैमरा आसानी से हवा में उड़ने लगेगा. फोन की बैटरी से अलग एक बैटरी और दी गई है. साथ ही इसमें दो कैमरा सेंसर भी दिए गए हैं. इसके अलावा इस फ्लाइंग कैमरा में दो इंफ्रारेड सेंसर भी लगे हैं, जो कि उड़ने के दौरान कैमरे को किसी से टकराने से बचाएंगे. Vivo अपने फ्लाइंग कैमरे में बेहद खास टेक्नॉलजी का यूज करेगी, जिसमें यूजर को फॉलो मोड मिलेगा. इसमें कुछ एयर जेस्चर भी दिए जा सकते हैं. ये ड्रोन को एक ऐप के जरिए कंट्रोल किया जाएगा जो हमारे स्मार्टफोन में ही होगा। इसकी मदद से इसके पोजिशन को बदल कर फोटो ले सकते हैं. हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है कि ये फोन कब लॉन्च किया जाएगा.