Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
20-Nov-2021

Salman ने बताया वे खुद पर क्यों नहीं करते खर्च ? फिल्म अंतिम के प्रमोशन के लिए अभिनेता सलमान खान और आयुष शर्मा द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे और खूब मस्ती करते नजर आए. शो से प्रोमो वीडियो सामने आया है. कपिल शर्मा शो में एंटरटेनमेंट के लिए स्टार्स से फनी सवाल पूछते रहते हैं. कपिल ने सलमान से पूछा कि रील लाइफ में आप 1 BHK में रहते हैं मगर क्या रियल लाइफ में वे खुद पर खर्च करते हैं. इसका जवाब देते हुए सलमान कहते हैं कि- 'सर आप खर्च उन चीजों पर करते हैं जो चीजें आप करते हैं और मैं अब ज्यादा कुछ नहीं करता.' सलमान की इस बात को समझने में किसी को भी देरी नहीं लगी और सभी इसपर खूब हंसते नजर आए. बाथटब में हिना खान का फोटोशूट एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की ग्लैमर गर्ल हिना खान सोशल मीडिया पर अपने नए-नए आउटफिट्स और अंदाज से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं. वे आए दिन नए आउटफिट में फोटो शेयर करती हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. हाल ही में हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे बाथटब में पोज देती नजर आ रही हैं. ये फोटोज में हिना खान का स्टनिंग लुक देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का इंतजार फैंस स्टार कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का इंतजार कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि दोनों दिसंबर के दूसरे हफ्ते में शादी के बंधन में बंध जाएंगे और इसकी तैयारियां भी दोनों परिवार ने शुरू कर दी हैं। कृषि कानून पर क्या बोले एक्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से बॉलीवुड सेलेब्स भी काफी खुश हैं। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा, तापसी पन्नू, सोनू सूद, दीया मिर्जा और गुल पनाग ने प्रधानमंत्री के इस फैसले पर खुशी जताई और सोशल मीडिया के जरिए अपना रिएक्शन दिया है। वहीं कंगना ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए इसे बेहद शर्मनाक और अनुचित करार दिया है।