जान्हवी कपूर का वीडियो हुआ बायरल Bollywood Actor जान्हवी कपूर और मेकअप आर्टिस्ट आपस में भिड़ी, वीडियो हुआ बायरल बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी मेकअप आर्टिस्ट रिवेरा लिन के साथ 'बिग बॉस 5' की कंटेस्टेंट पूजा मिश्रा और शोनाली नागरानी के बीच की लड़ाई को रीक्रिएट किया है। वीडियो में जान्हवी, पूजा मिश्रा के कैरेक्टर में हैं और उनकी मेकअप आर्टिस्ट शोनाली के कैरेक्टर में। वीडियो में जान्हवी और उनकी मेकअप आर्टिस्ट के बीच जुबानी जंग हो रही है। बेटी के सामने भावुक हुए अमिताभ 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के एक हजार एपिसोड पूरे हो गए हैं। शो के एक हजार एपिसोड पूरे होने पर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा शो में स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंचीं। हाल ही शो का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें श्वेता बिग बी से कहती हैं, "पापा मैं पूछना चाहती हूं कि यह एक हजारवां एपिसोड है तो आपको कैसा लग रहा है?" इस पर अमिताभ कहते हैं, "ऐसा लग रहा है जैसे पूरी दुनिया बदल गई हो।" केबीसी के 21 साल पूरे होने पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भावुक हो गए। साल 2022 सिनेमा के बेहद दिलचस्प साल 2022 सिनेमा के दीवानों के लिए बेहद दिलचस्प होने वाला है क्योंकि यहां कई बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। 2022 की शुरुआत एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर से होने वाली है। इसके अलावा पैन इंडिया की फिल्म राधे-श्याम और पृथ्वीराज भी जनवरी में ही रिलीज होगी। जॉन की फिल्म अटैक और कश्मीर फाइल्स जनवरी में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक साथ सिनेमाघरों में आएगी। र्जुन और मलाइका के बीच लड़ाई अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा भले ही सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते के बारे में बहुत ज्यादा बातें न करते हों लेकिन सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार बरसाते हुए दिख ही जाते हैं। लेकिन दोनों की जोड़ी को पसंद करने वाले फैंस के लिए एक बुरी खबर है। जानकारी के अनुसार इन दिनों अर्जुन और मलाइका के बीच लड़ाई हो गई है और मलाइका अर्जुन से बेहद नाजार चल रही हैं। फैशन डिजाइनर Virgil Abloh का रविवार को निधन लंबे समय तक कैंसर से लड़ाई लड़ने के बाद मशहूर फैशन डिजाइनर Virgil Abloh का रविवार को निधन हो गया। अमेरिकी फैशन डिजाइनर ने 41 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। इस खबर से फैशन की दुनिया के साथ-साथ बालीवुड जगत में भी शोक की लहर है। वर्जिल के निधन के बाद हॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।