Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
02-Dec-2021

यशराज फिल्म की भोपाल गैस कांड पर वेब सीरीज यशराज फिल्म भी वेब सीरीज के निर्माण में कदम रख चुका है। उसकी पहली वेब सीरीज भोपाल गैस कांड पर बेस्ड है। उसका टायटल 'द रेलवे मैन’ है। इस सिरीज में आर माधवन और इरफान के बेटे बाबिल लीड एक्टर हैं। यशराज फिल्म्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अक्षय विधान ने कहा, "भोपाल गैस त्रासदी दुनिया की सबसे बुरा इंडस्ट्रियल एक्सिडेंट है, जिसने 37 साल पहले शहर में आई इस त्रासदी के बाद से कई लोगों पर असर हुआ है। हमारा प्रॉजेक्ट इस त्रासदी के उन गुमनाम हीरोज को हमारी श्रद्धांजलि है, जिन्होंने बदकिस्मती भरी उस रात में हजारों लोगों की जान बचाई थी, पर वे दुनिया भर के लोगों के लिए अभी भी अनजान हैं।” शादी करने का फैसला कटरीना कैफ को पड़ा महंगा बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) संग अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि इसी बीच खबर आ रही है कि सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने उनसे दूरी बना ली है. दरअसल सलमान खान हर साल ही दा बैंग (Da-Bangg) टूर के नाम से एक लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन करते हैं जिसमें उनके साथ कई पॉपुलर सेलेब्स भी शिरकत करते हुए नजर आते हैं. पिछली बार की तरह कैटरीना कैफ इस बार इवेंट का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि सलमान खान (Salman Khan) ने जो पोस्टर शेयर की है उसमें कैटरीना कैफ की तस्वीर नहीं है. सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपए दान आंध्र प्रदेश भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से खूब तबाही हुई है। इसके बाद साउथ सुपर स्टार महेश बाबू ने सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपए दान दिए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर दी है। अहान शेट्‌टी की अपमकिंग फिल्म 'तड़प' 3 एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्‌टी और तारा सुतारिया की अपमकिंग फिल्म 'तड़प' 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से 2 दिन पहले बुधवार यानी 1 दिसंबर को मुंबई में 'तड़प' का ग्रैंड प्रीमियर हुआ। इस फिल्म से अहान शेट्‌टी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।