रो पड़े Amitabh Bachchan, केबीसी में आंसू पो़छते नजर आए केबीसी के 1000 एपिसोड पूरे होने पर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता और नातिन नव्या नवेली नंदा शो में पहुंचे. शो में अपने शुरुआत को लेकर नव्या के एक सवाल पर अमिताभ ने खुलकर इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा- 'दरअसल, 21 साल हो गए हैं. सन 2000 में इसकी शुरुआत हुई थी. और उस समय हमको पता नहीं था. सब लोग कह रहे थे कि आप फिल्म से टेलीविजन में जा रहे हैं, बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आ रहे हैं, आपकी इमेज को नुकसान होगा.' लेकिन हमारी अपनी कुछ परिस्थितियां ऐसी थी कि मुझे लगा कि फिल्मों में काम जो है वो मिल नहीं रहा था, लेकिन पहले ब्रॉडकास्ट (केबीसी का ब्रॉडकास्ट) के बाद जिस तरह के रिएक्श आने शुरू हुए, फिर ऐसा लगा कि पूरी दुनिया बदल गई है.' आज कौन बनेगा करोड़पति शो को 21 साल हो चुके हैं और शो में अमिताभ का चार्म आज भी बरकरार है. यह बात साझा करने के बाद अमिताभ इमोशनल हो गए और अपने आंसू पो़छते नजर आए. कपल वेडिंग वेन्यू तक हेलिकॉप्टर से जाएंगे कटरीना कैफ और विक्की कौशल की वेडिंग सेरेमनी शुरू होने में महज 4 दिन बाकी हैं, लेकिन कपल अभी तक चुप्पी साधे है। अब ये खबर सामने आई है कि मीडिया और पैपराजी से बचने के लिए विक्की और कैट 5 दिसंबर को जयपुर से वेडिंग वेन्यू यानी सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा तक चॉपर से जाएंगे। जयपुर से बरवाड़ा की दूरी करीब 181 किमी है। बाय रोड वेडिंग वेन्यू तक पहुंचने में 2 घंटे लगते हैं। कक्कड़ ने मनाया पति रोहनप्रीत सिंह का 27वां जन्मदिन बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत सिंह का 27वां जन्मदिन पिंक सिटी में मनाया। मुंबई शहर से कोसों दूर जयपुर के रिसोर्ट में नेहा ने न सिर्फ केक काट रोहनप्रीत को बधाई दी, बल्कि रात 12 बजे रोमांटिक सांग 'गल्ला करिए...' पर जमकर पूल साइड डांस भी किया। रोहनप्रीत ने बाथरोब के साथ हैट पहनी हुई थी, नेहा ब्लैक कलर के ड्रेस नजर आई। एक्ट्रेस ने बाहर निकलकर मांगी माफी कंगना रनोट की कार को शुक्रवार को पंजाब में नाराज भीड़ ने घेर लिया। भीड़ कंगना के किसानों को खालिस्तानी आतंकी कहने और सिख विरोधी बयानों से नाराज थी। पहले यह घेराव चंडीगढ़-ऊना नेशनल हाईवे पर कीरतपुर साहिब में किया गया। भीड़ के गुस्से को देखकर कंगना गाड़ी से बाहर निकलीं और माफी मांगी।