मलाइका अरोड़ा ने पानी में लगाई आग मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इन दिनों मालदीव में साथ समय बिता रहे हैं। दोनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों पानी के अंदर वर्कआउट करते दिख रहे हैं। मलाइका और अर्जुन पूल के अंदर साइकिलिंग करते दिख रहे हैं। कहा जाता है कि पानी के अंदर किया जाने वाला वर्कआउट मुश्किल होता है। लेकिन इसके बावजूद दोनों बड़ी ही शानदार तरह से साइकिलिंग करते दिख रहे हैं। लोग इस वीडियो को देखकर उनकी तारीफ करना नहीं भूल रहे हैं। सिक्स सेंसेस होटल में लगभग सभी तैयारियां पूरी विक्की कौशल और कटरीना कैफ 7 से 9 दिसंबर के बीच राजस्थान में शादी करने वाले हैं। इस शादी को शाही बनाने के लिए सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा की सिक्स सेंसेस होटल में लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जैकलीन फर्नांडीज को विदेश जाने से रोका बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को रविवार शाम मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया गया। वह सलमान खान के 'द-बैंग' टूर के लिए रियाद जा रहीं थीं। जैकलीन फर्नांडिस से 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ चल रही है। बेडकर पर एक महात्वाकांक्षी सीरीज देश का संविधान बनाने वाली समिति के अध्यक्ष रहे भीमराव अंबेडकर पर एक महात्वाकांक्षी सीरीज बनने जा रही है। ये सीरीज बाबा प्ले नाम के ओटीटी पर रिलीज होगी। इसका एलान सीरीज के निर्माताओं ने सोमवार को अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर किया। इस सीरीज में अंबेडकर का किरदार अभिनेता विक्रम गोखले निभाएंगे।