Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
09-Dec-2021

अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की आज राजस्थान में होने जा रही अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं. राजस्थान के सवाईमाधोपुर में होने जा रही यह शादी काफी हाईप्रोफाइल है और इसके लिए कुछ बेहद कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी में आने वाले गेस्ट्स को उनके नाम से नहीं बल्कि एक खास कोड से पहचाना जाएगा. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में हुए इतने जबरदस्त सुरक्षा इंतजामों पर सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मीम्स भी बनने लगे हैं और लोग फिल्मों के सीन्स और अन्य तस्वीरों पर फनी कैप्शन देकर इन्हें शेयर कर रहे हैं. इतना ही नहीं, कैटरीना के एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान भी इन मीम्स का जमकर निशाना बन रहे हैं. विदेशों में रिलीज की जाएगी 'जर्सी' शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' भारतीय सिनेमाघरों में 31 दिसंबर को रिलीज हो रही है। अब मेकर्स ने इंटरनेशनल मार्केट के लिए भी फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है। भारतीय सिनेमाघरों में आने से एक दिन पहले 30 दिसंबर को 'जर्सी' विदेशों में रिलीज की जाएगी। जनरल बिपिन रावत के निधन से शोक में बॉलीवुड देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु में एक हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे देश में शोक का माहौल है। अनुपम खेर, कमल हासन, सलमान खान, उर्मिला मातोंडकर, लता मंगेशकर, सोनू सूद, अनिल कपूर, अजय देवगन, करण जौहर समेत कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 2021 में गूगल की टॉप सर्च में 'जय भीम' साल 2020 में गूगल की टॉप सर्च मूवी की लिस्ट में सूर्या के जय भीम दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म थी तो वहीं इस बार 2021 में गूगल की टॉप सर्च में 'जय भीम' सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म में एक महिला पार्वती की कहानी दिखाई गई थी, जो अपने पति को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करती है। उसके पति को पुलिस चोरी के झूठे मामले में गिरफ्तार कर लेती है और उसे प्रताड़ित किया जाता है।