हरनाज संधू ने इस सवाल का उत्तर देकर जीता मिस यूनिवर्स का खिताब मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत की हरनाज संधू ने अपने नाम कर लिया है। इजराइल में हुई इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी राउंड में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने हिस्सा लिया था। फाइनल राउंड में पॉजिटिव आंसर ने दिलाई जीत दिलाई संधू से पूछा गया कि आज के दबावों से निपटने के लिए युवा महिलाओं को आप क्या सलाह देंगी? हरनाज ने जवाब दिया, 'आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है, वह है खुद पर विश्वास करने का। यह जानना कि आप यूनीक हैं, आपको सुंदर बनाता है। दूसरों के साथ अपनी तुलना करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही ज्यादा महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें। बाहर निकलें, अपने लिए बोलें, क्योंकि आप अपनी लाइफ की लीडर हैं। आप खुद अपनी आवाज हैं। मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं।' अंकिता की होटल में धूमधाम से सगाई अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) ने बीते रोज मुंबई के एक होटल में धूमधाम से सगाई कर ली। दोनों की सगाई में टीवी जगत की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। सगाई को यादगार बनाने के लिए अंकिता ने स्टेज पर विक्की को जब अंगूठी पहनाई तो बैकग्राउंड में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म राब्ता का टाइटल गाना बजा। वाटसन भी चिपको आंदोलन से प्रभावित भारत में पेड़ों और जंगलों की रक्षा के लिए 1970 के दशक में चलाया गया चिपको आंदोलन सबसे प्रसिद्ध पर्यावरण संरक्षण आंदोलनों में शुमार है. हॉलिवुड फिल्म हैरी पॉटर से अपनी अलग पहचान बना चुकी अभिनेत्री एम्मा वाटसन भी अब चिपको आंदोलन से काफी प्रभावित दिख रही हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए चिपको आंदोलन का जिक्र करते हुए भारतीय महिलाओं की सराहना की है.