'रूमानी रिश्तों' पर आधारित फिल्म, रक्षा मंत्रालय ने नहीं दी NOC सिनेमा जगत में भारतीय सेना के जवानों की बहादुरी और उनके शौर्य को दर्शाने वाली कई फिल्में बनी हैं। बॉर्डर, एलओसी और उरी जैसी तमाम फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया है। हालांकि इस बार रक्षा मंत्रालय ने सेना पर आधारित एक फिल्म को बनाने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। निर्माता-निर्देशक ओनिर की फिल्म को रक्षा मंत्रालय ने 'अनापत्ति प्रमाणपत्र' देने से इनकार कर दिया है। क्योंकि इस फिल्म में भारतीय सैनिक के एक जवान और कश्मीरी लड़के के बीच रोमांटिक संबंधों को दर्शाया गया है। इस पर जब सांसद वरुण गांधी ने रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट से सवाल किया तो जवाब में मंत्री ने कहा कि इस फिल्म से भारतीय सेना की छवि खराब हो सकती है और राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी सवाल उठा सकते हैं। ऊंचाई की शूटिंग 10 मार्च से होगी शुरू अमिताभ बच्चन डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म ऊंचाई की शूटिंग 10 मार्च से शुरू करेंगे। बिग बी और सूरज की जोड़ी 30 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं। ऊंचाई में अमिताभ के अलावा परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, बोमन ईरानी हैं। सूरज ने फिल्म का नेपाल शेड्यूल कंप्लीट कर लिया है।