Alia Bhatt के पास नहीं है भारत की नागरिकता Alia Bhatt भारतीय एक्ट्रेस होने के बावजूद भारतीय नागरिक नहीं हैं. वे ब्रिटिश नागरिकता होल्ड करती हैं. ब्रिटिश सिटिजनशिप होने के चलते आलिया वोट भी नहीं डालती है । आलिया की ब्रिटिश नागरिकता के पीछे उनके पापा महेश भट्ट ने एक दफा बात की थी. उन्होंने कहा था- आलिया की मां सोनी राजदान ब्रिटिश ओरिजिन की हैं. उनका जन्म बर्मिंघम में हुआ था. इसलिए आलिया को ऑटोमैटिकली ब्रिटिश नागरिकता मिल गई. 74 की हुईं जया बच्चन,15 साल में बनीं एक्ट्रेस, जया बच्चन 74 साल की हो चुकी हैं। अपनी नेचुरल एक्टिंग के लिए अलग पहचान रखने वालीं जया ने महज 15 साल की उम्र में फिल्ममेकर सत्यजीत रे से प्रभावित होकर एक्टिंग करियर शुरू किया। बतौर लीड जया ने 1971 की फिल्म गुड्डी से डेब्यू किया। फिल्मी सफर के अलावा जया अपनी और अमिताभ की लव लाइफ और सख्स रवैये, कंट्रोवर्सी के कारण भी खूब चर्चा में रही। 2004 में जया ने राजनीति में कदम रखा और सफल भी रहीं। 'द कश्मीर फाइल्स' का क्रेज कम निर्देशक विवेक अग्निहोत्री द्वारा बनाई गई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने तेजी के साथ 100 करोड़ से 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, लेकिन अब दर्शकों में इसे लेकर क्रेज कम होता दिखा रहा है। 28 वें दिन भी फिल्म 250 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो पाई थी,