मध्यप्रदेश में 21 दिसंबर के बाद फिर बदल सकता है मौसम मध्यप्रदेश में 21 दिसंबर के बाद मौसम फिर बदल सकता है। कुछ जगह बूंदाबांदी से हल्की बारिश हो सकती है। बादल छाने से तापमान में मामूली बढ़त आएगी लेकिन ज्यादा उतार-चढ़ा नहीं होगा। दिसंबर के आखिर तक कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी। प्रदेश में 3 आईएएस अधिकारियों का तबादला प्रदेश में 3 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव केसी गुप्ता को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. जबकि विवेक कुमार पोरवाल को सहकारिता विभाग का सचिव बनाया गया है. साथ ही रघुराज एमआर को प्रबंध संचालक के तौर पर मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड का दायित्व सौंपा गया है. विधानसभा के शीतकालीन सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन विधानसभा के शीतकालीन सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। आज विधानसभा में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है। कांग्रेस ने 51 मुद्दों पर करीब 104 पेज का आरोप-पत्र तैयार किया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष को आरोप पत्र सौंपा है। इससे पहले 2011 में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी। महाकाल मंदिर कैम्पस में आज से मोबाइल यूज पर बैन महाकाल मंदिर कैम्पस में आज से मोबाइल यूज पर बैन लगा दिया गया है। मंदिर प्रबंध समिति ने यह निर्णय लिया है। इसके लिए दो हफ्ते पहले से व्यवस्था बनाना शुरू कर दी गई थी। मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार मंदिर कैम्पस में मोबाइल का यूज करते पाए जाने पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। सरपंचों ने बरसाईं चप्पलें! काम नहीं करने का आरोप सिंधिया फैंस क्लब के नेता की सरपंच और सरपंच प्रतिनिधियों ने चप्पलों से पिटाई कर दी। मामला विदिशा जिले के सिरोंज में शनिवार का है। इसका वीडियो सोमवार को सामने आया। यहां पर देवेंद्र शर्मा (28) सिंधिया फैंस क्लब के ग्रामीण जिला अध्यक्ष पद पर हैं। सरपंचों का आरोप है कि देवेंद्र शर्मा ने राशि मंजूर कराने के लिए पैसे लिए थे। करीब दो महीने बाद भी राशि स्वीकृत नहीं कराई। काम नहीं होने पर जब हम लोगों ने उससे रुपए वापस मांगे तो वो कुछ दिन से टाल रहा था। #MPNEWS #HINDINEWS #BHOPAL #chhindwaralive #mpgwalior #mediacal #mediasocial #INCMP #BJP4MP #MADHYAPRADESH #EMSTV #NEWS #MadhyapradeshNews #MPNews #HindiNews #KamalNath #BJP #ShivrajSinghChouhan #madhyapradeshnews Subscribe Our Channel : https://www.youtube.com/c/EMSTVIndia/... Visit our Website : https://emstv.in Like us on Facebook : https://www.facebook.com/emstvbhopal Follow us on twitter : https://twitter.com/EmstvI https://twitter.com/ems_india