Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
12-Jan-2023

सागर में भाजपा नेता के भाई ने किया पुलिस का अपहरण! MP के सागर में BJP नेता राजकुमार बरकोटी के भाई चंद्रहास सिंह दांगी ने कार से ASI को अगवा कर लिया। सायरन बजाते हुए रफ ड्राइविंग करने पर उसकी कार को पुलिस ने पकड़ा था। ASI कार को थाने ले जाने के लिए ड्राइवर की बाजू वाली सीट पर बैठे। इतने में आरोपी ने उन्हें कार के अंदर धक्का देते हुए कार आगे बढ़ा दी। रास्ते में ASI को पीटा। धमकाया कि 10 की 10 गोलियां उतार दूंगा। पुलिस की अलग-अलग टीम ने कार का जब पीछा किया तो आरोपी ASI को छोड़कर फरार हो गया। घटना गौरझामर थाना इलाके में 10 जनवरी की रात की है। मंत्री अरविंद भदौरिया के आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म चार दिनों से चल रहा करणी सेना परिवार का आंदोलन बुधवार को सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के आश्वासन के बाद खत्म हो गया। करणी सेना परिवार के ज्ञापन में शामिल 22 मांगों में से 18 मांगों पर विचार के लिए 3 अफसरों की कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस को अध्यक्ष बनाया गया है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दूसरा और आखिरी दिन इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दूसरा और आखिरी दिन आज है। दोपहर 3 बजे CM शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा और इसी के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन हो जाएगा। भीख मांगकर खाने वाले 3 लोगों की ठण्ड से मौत उज्जैन में अलग-अलग जगह बुधवार को भीख मांगकर खाने वाले तीन लोगों के शव मिले थे। इनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खून से थक्का लगने के कारण मौत की वजह सामने आई है। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर अजय दंडोतिया ने बताया कि आर्टरी में खून का थक्का जमने से हार्टअटैक आने पर मृत्यु हुई है। ठंड में खून का थक्का जमने की संभावना अधिक होती है। प्रदेश 3 दिन के बाद फिर से कड़ाके की ठंड का दौर लौटेगा। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली है लेकिन ग्वालियर-चंबल संभाग में कोहरे का असर ज्यादा है। कुछ जगह पर विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर के बीच है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी ठंड से राहत जरूर है लेकिन 3 दिन के बाद फिर से कड़ाके की ठंड का दौर लौटेगा। उत्तर भारत में मौसम में आए बदलाव की वजह से ऐसा होगा।