Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
30-Jan-2023

मध्यप्रदेश में सोमवार से खेलों इंडिया यूथ गेम्स का आगाज़ हुआ है। जबलपुर को खेलों इंडिया के चार खेल खोखो आर्चरी फेंसिंग और साईक्लिंग कॉम्पटीशन की मेजबानी मिली है। जबलपुर के रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स में आज शुरुआत खो-खो कॉम्पटीशन से हुई जहां मध्यप्रदेश की हार से शुरुआत हुई है। खो-खो के पहले मैच में मध्यप्रदेश के बालक वर्ग की टीम को पश्चिम बंगाल ने हरा दिया जबकि बालिका वर्ग की टीम को पंजाब से हार का सामना करना पड़ा। विमेंस U19 T20 क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल में MP की बेटी सौम्या तिवारी छा गई। रविवार रात खेले गए इस मैच में भोपाल की सौम्या ने विनिंग पारी खेली। उधर वह दक्षिण अफ्रीका के ग्राउंड में बैटिंग कर रही थीं और हजारों किलोमीटर दूर भोपाल में उनका परिवार खुशी से झूम रहा था। जैसे ही सौम्या ने विनिंग शॉट लगाया मां पिता और बहन की आंखें खुशी से छलक गईं। सौम्या ने भी जीत के बाद टीम की साथियों के साथ काला चश्मा... सॉन्ग पर डांस कर जश्न मनाया। सौम्या ने मां से कहा कि माइंड में सिर्फ वर्ल्डकप ट्रॉफी जीतने का प्लान था... और कुछ नहीं। मध्यप्रदेश में ओले ग्वालियर-दतिया में गिरा पानी मध्यप्रदेश में कुछ-कुछ इलाकों में बारिश भी हो रही है। सोमवार शाम ग्वालियर दतिया में बारिश शुरू हो गई। वहीं भोपाल गुना नर्मदापुरम और सागर में में बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। ठंडी हवाओं से यहां ठिठुरन भी बढ़ गई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग की मानें तो भोपाल ग्वालियर-चंबल समेत प्रदेश के 16 जिलों में बारिश की संभावना है। कटनी की निर्दलीय मेयर प्रीति सूरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। उन्होंने भोपाल स्थिति प्रदेश बीजेपी के दफ्तर में सीएम शिवराज सिंह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बीजेपी विधायक संजय पाठक मौजूद रहे। कटनी की मेयर प्रीति सूरी के साथ ही 3 निर्दलीय पार्षद सुमन मखीजा डॉ रमेश खुशबू सोनी भी बीजेपी में शामिल हो गए। इसके अलावा निवाड़ी के जिला पंचायत सदस्य अमित राय ने भी बीजेपी की सदस्यता ली। प्रीति सूरी ने 6 महीने पहले नगर निगम चुनाव में BJP की ओर से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था