Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
01-Feb-2023

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को संसद में आम बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है. साथ ही निर्मला सीतारमण ने कृषि क्षेत्र के लिए अहम ऐलान किए. अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी. युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि त्वरक कोष की स्थापना की जाएगी. वहीं पशुपालन डेयरी और मत्स्य पालन को ध्यान में रखते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये करने का ऐलान किया है. वित्तमंत्री ने आम बजट में मिलेट्स की पैदावार में इजाफा करने का भी ऐलान किया है. मिलेट्स को उन्होंने श्री अन्न नाम से संबोधित करते हुए कहा कि इसके लिए हम किसानों को प्रोत्साहित करेंगे. वहीं डिजिटल इंफ्रा फॉर एग्रीकल्चर के जरिए किसानों की समस्याओं के समाधान की कोशिश करने की बात भी कही. वित्तमंत्री ने कहा कि इससे फसल मार्केट इंटेलिजेंस और एग्रीटेक उद्योग एवं स्टार्टअप में मदद मिलेगी. #budget2023 #nirmalasitharaman #indiabudget2023 #kisannews