Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
02-Feb-2023

सरकार के खिलाफ 5 लाख से ज्यादा लोग सड़कों पर उतरे ब्रिटेन में बुधवार को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लंदन की सड़कों पर उतर ऋषि सुनक की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसे ब्रिटेन का पिछले एक दशक का सबसे बड़ा प्रदर्शन बताया जा रहा है। विरोध करने वाले लोगों ने सरकार से वेतन बढ़ाने और महंगाई को कंट्रोल में करने की मांग की है। सरकार ने शराब घोटाले का पैसा गोवा चुनाव में लगाया दिल्ली सरकार में कथित शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने आबकारी नीति से अर्जित धन का कुछ हिस्सा गोवा के चुनाव में खर्च किया। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की चार्जशीट को काल्पनिक और फर्जी बताया है। हम यात्रा की घोषणा उचित समय पर करेंगे अमेरिका के व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने की खबरों पर विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है। मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम यात्रा की घोषणा उचित समय पर करेंगे इस समय मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। तेलंगाना सीएम को पूर्व सीएम की बेटी ने जूते दिखाए तेलंगाना में गुरुवार को YSR तेलंगाना पार्टी की प्रमुख YS शर्मिला ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) को डिब्बे में रखे एक जोड़ी जूते दिखाए और प्रजा प्रस्थान पदयात्रा में शामिल होने की चुनौती दी। कहा- इन्हें पहनकर चलने में आसानी होगी और वे जनता की समस्याएं जान सकेंगे। सेंसेक्स तेजी के साथ 59932 के स्तर पर बंद गुरुवार को सेंसेक्स 224 अंकों की तेजी के साथ 59932 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि निफ्टी 6 अंकों की गिरावट के साथ 17610 के स्तर पर आ गया है। इसके साथ ही अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर आज 27% टूटा है। भारत पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी देख रहे बाहुबली ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भारत पहुंच चुके हैं और 9 फरवरी से होने वाली टेस्ट सीरीज़ की तैयारियों में जुटे हैं. सीरीज़ से पहले खिलाड़ी अपने होटल में मस्ती भी कर रहे हैं जहां फिल्म देखने से लेकर कॉफी बनाने तक की मस्ती जारी है.