उत्तरकाशी में भी चला अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर बड़ी खबर उत्तरकाशी से है जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तकाशी जिला प्रशासन का डण्डा चला है आज जिला प्रशासन ने जनपद मुख्यालय के गुफियारा क्षेत्र में कही अवैध रूप से निर्मित भवनों को थोड़ा गया है आपको बता दें कि जनपद उत्तरकाशी मुख्यालय के ठीक ऊपर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो रखा है और बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी लोग भवनों का निर्माण कर रहे हैं जिनको तोड़ने का कार्य आज से सुरू हो गया है उड़ीसा में हुए भीषण रेल दुर्घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने दुख व्यक्त करते हुए महा जनसंपर्क अभियान के तहत होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित करते हुए हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम रखे हैं कांग्रेस के जागरूकता अभियान को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक कांग्रेस कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत ज्यादा अंतर है कांग्रेस भाजपा से ही सीखते और भाजपा के ही पद चिन्हों पर चलती है उत्तराखंड में 2024 के लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए भाजपा ने उत्तराखंड में महाजनसंपर्क अभियान की शुरूआत की है। भाजपा के इस महाजनसंपर्क अभियान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता समझ चुकी है भाजपा कितने ही अभियान चलालें उसका लाभ उसे नहीं मिलेगा. नगर निगम लगातार टैक्स को लेकर देहरादून में कई तरह के अभियान चलाता है ।....हर साल की तरह शहर से नगर निगम टैक्स वसूली करने का काम भी करता है ।साथ ही जनता को टैक्स के प्रति जागरूक करने का कार्य भी करता है देहरादून शहर में जितनी भी मलिन बस्तियां हैं उनमें इस बार नगर निगम की ओर से जगह-जगह कैंप लगाए जाएंगे। मलिन बस्तियों से टैक्स भी वसूली किया जाएगा। लोकपाल घाटी के उच्च हिमालय तीर्थ और सिक्ख धर्म का आस्था केंद्र श्री हेमकुंट साहिब में मौसम के सुहाने होने के साथ तीर्थ यात्रियों की संगत भी बढ़ने लगी है श्रधालुओं की बढ़ती तादात से गुरु आस्था पथ के साथ साथ। गोविंद धाम घांघरिया और हेमकुंट साहिब धाम में चहल पहल बढ़ने लगी है हेमकुंट साहिब में सप्त श्रंंग हिम शिखरों के मध्य हिम खंडों के बीच पवित्र गुरुद्वारा हेमकुंट साहिब की दुर्लभ छटा देखते ही बन रही है