प्रदेश में जगह जगह विरोध का मुंह देख रही भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा एवं असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा शर्मा के गोटेगांव विधानसभा में आगमन पर युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश समन्वयक इंजी. साहिल सिंह राजपूत के नेतृत्व में विरोध करने मुंगवानी जा रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गोटेगांव पुलिस रास्ते में ही रोक कर थाने ले गई और तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर नजरबंद कर थाने में रखा। इस दौरान युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश समन्वयक इंजी. साहिल सिंह राजपूत ने कहा कि गोटेगांव विधानसभा की जनता ने 2018 के चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद नहीं दिया था और नकार दिया था तो किस बात की आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। भाजपा सरकार डरी हुई है इसलिए हमारे संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है हमें संविधान ने विरोध करने का अधिकार दिया है जो शिवराज सिंह चौहान की सरकार पुलिस का सहारा लेकर हम युवाओं की आवाज दबाने का काम कर रही है। श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गोटेगांव विधानसभा की जनता को मुंह दिखाने लायक नहीं बचे इसीलिए दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री को गोटेगांव भेजा है। #hindinews #mpnews #janaashirwadyatra