Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
19-Sep-2023

निज्जर हत्याकांड! उच्चायुक्त तलब पांच दिन के अंदर भारत छोड़ने का निर्देश निज्जर हत्याकांड! पांच दिन के अंदर भारत छोड़ने का निर्देश उच्चायुक्त को पांच दिन के अंदर भारत छोड़ने का निर्देश कनाडा की ओर से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपों पर भारत ने नाराजगी जाहिर की है। विदेश मंत्रालय ने कनाडा की ओर से राजनयिक को निकाले जाने के फैसले का विरोध करते हुए कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया। साथ ही उन्हें कनाडा के एक वरिष्ठ उच्चायुक्त को निष्कासित किए जाने की जानकारी दी। इस राजनयिक को पांच दिन के अंदर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है। मोदी पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में सांसदों से मिले संसद का मंगलवार से भवन बदल जाएगा। सभी सांसद पुराने भवन से नए में जाएंगे। आज से कार्यवाही नई संसद में शुरू हो जाएगी। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। सुबह सभी सांसदों ने पुरानी संसद भवन के पास गार्डन में फोटो सेशन कराया। इस दौरान PM मोदी सोनिया गांधी राहुल गांधी समेत सत्ता और विपक्ष के सभी सांसद मौजूद रहे। पहले राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने फोटो खिंचवाई। अनंतनाग में आज सातवें दिन एनकाउंटर जारी कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज सातवें दिन मुठभेड़ जारी है। सेना को गडूल कोकेरनाग में अभी भी 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सोमवार को सुरक्षाबलों ने जंगल से दो शव बरामद किए थे। L1 पॉइंट की तरफ निकला आदित्य स्पेसक्राफ्ट इसरो ने आदित्य L1 स्पेसक्राफ्ट को रात करीब 2 बजे ट्रांस-लैग्रेंजियन पॉइंट 1 में इंसर्ट किया। इसके लिए यान के थ्रस्टर कुछ देर के लिए फायर किए गए। ट्रांस-लैग्रेंजियन पॉइंट 1 इंसर्टेशन यानी यान को पृथ्वी की कक्षा से लैग्रेंजियन पॉइंट 1 की तरफ भेजना। यहां से स्पेसक्राफ्ट अपना 15 लाख किलोमीटर का सफर शुरू करेगा। ये 110 दिन बाद जनवरी 2024 में लैग्रेंजियन पॉइंट 1 पर पहुंचेगा।