Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
20-Nov-2023

सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए पॉंच मोर्चों पर संचालित इस अभियान को पूरी क्षमता और तत्परता से अमलीजामा पहनाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के उच्चाधिकारियों ने मौके पर डेरा डाला हुआ है। कोंग्रेस नेता व पूर्व सीएम भुवन चंद खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी डोईवाला पहुंचे जहां उन्होंने कोंग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करते हुवे पहाड़ में हो रहे लगातार पलायन पर अपना दर्द बयां किया। साथ ही कार्यकर्ताओं की समस्याओं की भी सुना। जनपद पौड़ी के सतपुली तहसील के एकेश्वर रोड पर जीएमओयू की हिमगिरि बस की दूसरे बस से भिड़ंत हो गई. दोनों बसों के आपस में टकराने से दर्जनों कई घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को तत्काल 108 वाहन की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पाकर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.घायलों को प्राथमिक के तौर पर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में भर्ती किया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. उत्तरकाशी के सिलक्यारा में पिछले 12 नवंबर से फसे 41 मजदूरों की जान अब भगवान भरोसे है। उत्तरकाशी के सिल्क 11 में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण दिन 4:30 किलोमीटर लंबी सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने के अभियान में अभी तक आठ एजेंसियां लगे हैं इसके साथ ही बचाव अभियान में तकनीकी मदद अन्य देशों से भी लिया जा रहा है लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही दिख रहा है। रविवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्री नितिन गडकरी ने स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही आवश्यक सुविधाएं मुहैया करने के निर्देश दिए हैं । बिहार और पूर्वांचल की सबसे महत्वपूर्ण लोक पर्व छठ पूजा हरिद्वार में भी पूरे श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. हरकी पैड़ी समेत तमाम घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ देने के लिए बिहार और पूर्वांचल के लोग जमा हो गए थे. जहां उन्होंने विधि विधान के साथ सूर्य को अर्घ दिया और उनसे समाज की उन्नति के साथ परिवार के कल्याण की कामना की. श्रद्धालु प्रियंका ने बताया कि जो भी सूर्य भगवान की आराधना सच्चे मन से करता है उसकी सभी कामनाएं पूरी होती है देहरादून में 9 नवंबर को हुए ज्वेलरी शॉप लूट कांड में देहरादून पुलिस के हाथ अब भी खाली है। हालांकि पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है परंतु मुख्य अपराधी अभी फरार चल रहे हैं। यह भी आशंका जताई जा रही है कि जिन अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया है वह देश से फरार होने के फिराक में है। आशंका है कि लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी पड़ोसी देश नेपाल में छिपने जा सकते हैं।