हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 713 करोड़ की योजनाओं की सौगात नैनीताल जिले को ईजा बैणी महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं कार्यक्रम में पहुंची थी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समाज में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि जिस तरह मातृशक्ति ने यहां अभिनंदन किया है ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को सम्मानित करने का मौका मिला है। हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया आज धर्मनगरी हरिद्वार पहुचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया इस दौरान प्रवीण तोगड़िया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह यहां तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा किया जा रहे हैं जिसमे संगठन के पच्चीसों कार्यकर्ता भाग लेंगे इसके साथ-साथ उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन के ऊपर बोलते हुए कहा कि सभी देशवासियों के लिए यह खुशी की बात है कि राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा है उत्तराखंड के वर्तमान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है। उनके कार्यकाल के समाप्ति के अवसर पर देहरादून के पुलिस लाइन में विदाई परेड का आयोजन किया गया था। इस परेड में उत्तराखंड पुलिस जवान के अलग-अलग कंपनियों ने वर्तमान पुलिस महानिदेशक को विदाई सलामी दी। इसके साथ ही उत्तराखंड के नवनियुक्त कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार का भी स्वागत किया गया। उत्तरप्रदेश सिचाई विभाग द्वारा रूडकी के मोहम्मद पुर झाल से देवबंद तक जाने वाली नहर किनारे बनने वाली सड़क में घोटाले की बू आ रही है उत्तरप्रदेश सिचाई विभाग के अधिकारियों की देखरेख में बनने वाली सड़क में में रेशो के मुताबिक कार्य ना होने की स्थानीय लोगो ने शिकायत की है स्थानीय लोगो का कहना है कि हाल में ही 2 साल पहले भी यह सड़क बनाई गई थी पर वह 2 साल भी नही चल पाई जबकि इस सड़क पर कोई भी भारी वाहन नही गुज़रते अब भी 55 किलोमीटर के इस मार्ग के लिए 8 करोड़ रुपये का बजट अधिकारियों को प्राप्त हुआ पर आनन फानन में उत्तरप्रदेश के कुछ ठेकेदारों द्वारा इस सड़क का निर्माण कर दिया गया देहरादून के वसंत विहार में हुए डबल ब्लाइंड मर्डर केस का देहरादून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मर्डर का खुलासा करते हुए देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि आरोपी शाहरुख दुग्ध कंपनी में बोलोरो लोडर चलाने का कार्य करता था। शाहरुख की गाड़ी का हेडलाइट खराब होने और सुबह के वक्त कुहासा होने की वजह से गाड़ी चलाते वक्त शाहरुख को सड़क किनारे चलते दोनों ही शख्स दिखाई नहीं दिए। जिस वजह से शाहरुख ने उन दोनों को टक्कर मार दी