दमोह वन मंडल में 100 से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई | EMS TV 18-Dec-2023 #domah #forest #दमोह_वन_मंडल दमोह वन मंडल के अंतर्गत आने वाली बीट मशान डोल में विकास तीन दिनों के अंदर 100 से अधिक हरे भरे वृक्षों को काट दिया गया है जिनमें ज्यादातर वृक्ष सागौन के हैं। दमोह वन मंडल में पदस्थ रेंजर विक्रम चौधरी को वनों की कटाई से कोई मतलब नहीं है हमारे द्वारा जब रेंजर से इस संबंध में बात करनी चाही तो रेजर का कहना था कि छोटी-मोटी कटाई तो होती रहती हैं एक तरफ वन मंडल कहता है कि तन मन धन सबसे ऊपर बन लेकिन जिस तरह से दमोह जिले में पेड़ों का कत्लेआम हो रहा है वह दिन दूर नहीं है कि जब दमोह जिला जंगल विहीन हो जाएगा वही एक ओर सरकार वृक्षारोपण के नाम पर करोड़ों रुपए का प्लांटेशन कर रही है वही दूसरी ओर विभाग में पदस्थ रेंजर इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं दमोह जिले के पर्यावरण प्रेमी को पेड़ों की कटाई से कोई मतलब नहीं है केवल दिखाने के लिए कुछ लोग अपने आप को पर्यावरण प्रेमी बताते हैं दमोह जिले में पदस्थ डीएफ ओ महिंद्रा उईके से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। पेड़ो की कटाई में बन विभाग के कर्मचारी भिओ लिप्त है देखना होगा कि अब प्रशासन अवैध कटाई में लिप्त आरोपियों पर कब करवाई करती है। #domah #forest #दमोह_वन_मंडल #hindinews