Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यक्तित्व
18-Dec-2023

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इन योजनाओं से गरीब को काफी फायदा | EMS TV 18-Dec-2023 #jabalpurexpress #jabalpurlive #crime_news प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ किया गया. जबलपुर में भी इस यात्रा का शुभरम्भ पश्चिम विधानसभा के ग्वारीघाट से किया गया.5 राज्यों के 2 लाख 55 हजार गाँवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ ग्रामीण इलाको के हर वार्डों में जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगा जबलपुर में मूंग खरीदी सहित वेयर हाउस में रखी उपज में गड़बड़ी के चलते बंद चरगवां का मयंक वेयर हाउस एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल मयंक वेयर हाउस में चोरी एवं अन्य गड़बड़ी के चलते इसे सील किया गया था और इसकी जॉच अभी लंबित है। मयंक वेयर हाउस के संचालक नरेन्द्र सिंह ने कलेक्टर और एसपी को शिकायती आवेदन दिया है कि बगैर नोटिस के और उनकी गैर मौजूदगी में गोदाम का ताला खोल गया है। जबकि गोदाम में बीते दिनों चोरी का एक प्रकरण पुलिस थाने में दर्ज है जिसकी जॉच अभी पूरी नहीं हुई। जब वह पाटन में पेशी में गये थे तभी शाखा प्रबंधक ने फोन करके जानकारी दी कि भोपाल से कुछ अधिकारी जॉच करने आए है। जब गोदाम संचालक नरेन्द्र सिंह न्यायालयीन कार्य निपटाकर गोदाम पहुंचे तो गोदाम का ताला खुला मिलने पर वह हैरान हो गये शादी का झांसा देकर पहले तो एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर जब उसने एक बच्चे को जन्म दिया तो शादी करने से इनकार कर दिया गया। इस मामले को लेकर पनागर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम करण सिंह पटेल है जिसने की गांव की ही एक नाबालिक बच्ची को पहले तो शादी का झांसा देकर उसके साथ प्रेम प्रसंग किया और फिर रेप भी किया। बच्ची जब गर्भवती हो गई तो उसके परिवार वालों ने आरोपी से शादी करने की बात कही लेकिन करण सिंह ने शादी करने से इनकार कर दिया। तीन दिन पहले नाबालिक किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया इसके बावजूद भी आरोपी करण सिंह से शादी करने को तैयार नहीं हुआ जबलपुर के काछीयाना मोहल्ले में रहने वाले गोविंद सिंह बघेल पांच दिनों से दहशत में है। दहशत की वजह यह है कि गोविंद सिंह के घर के भीतर बीते पांच दिनों से छह फीट लंबा जहरीला कोबरा घूम रहा है। यह कोबरा कभी इस कमरे में तो कभी उस कमरे में घूम रहा था। कोबरा की दहशत ऐसी कि गोविंद सिंह बघेल घर में रहने से डरने लगा। कड़कड़ाती ठंड में जैसे-तैसे पांच दिन गोविंद के बीतें। शुक्रवार को गोविंद सिंह ने सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को घर पर कोबरा होने की सूचना दी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे गजेन्द्र दुबे ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा का रेस्क्यू किया। कोबरा के पकड़े जाने गोविंद बघेल ने राहत की सांस ली। #jabalpurexpress #jabalpurlive #crime_news