मुरम का परिवहन अवैध रूप से किया जा रहा है लगभग बीते कई दिनों से पोकलेन मशीन के माध्यम से डंपरों में भरकर मुरम का किया जा रहा परिवहन शासन प्रशासन मोन परिवहन पर नहीं दे रहे हैं ध्यान परिवहन करने वाले के पास नहीं है कोई परमिशन महोड़िया से जाखली और चेतावलिया तक किया जा रहा मिट्टी का अवैध बड़े जोर शोर से चल रहा है इस मुरम की खुदाई पोकलेन मशीन से की जा रही अगर मुरम निजी भूमि से खुदाई की जाती है तो उस मुरम का परिवहन करने के लिए परमिशन ली जाती है लेकिन खुदाई करता के पास किसी भी प्रकार की कोई परमिशन नहीं है यहां तक की जिस सड़क से यह मुरम ले जाई जा रही है उस रोड को भी डंपरों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है इस पूरे मामले पर प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी ने कहा आपके माध्यम से मामले की जानकारी प्राप्त हुई संबंधित विभाग के अधिकारी को बोलकर इसकी जांच करवाते हैं