प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के अनुरूप पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आज खुरई किला परिसर के माता बीजासन मंदिर में दर्शन के उपरांत स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू पोंछा किया और सफाई कार्य किया। उन्होंने हाट-बाजार मेला प्रांगण का भ्रमण किया और व्यवस्थाएं देखीं। शालेय शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री राव उदयप्रताप सिंह की उपस्थिति में प्रख्यात गायक शान ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। खुरई महोत्सव-24 के तीसरे दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ परिवहन व शालेय शिक्षा मंत्री श्री राव उदयप्रताप सिंह ने विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के साथ किया। इस अवसर पर परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदयप्रताप सिंह ने अपने संबोधन में खुरई वासियों से कहा कि आप भाग्यशाली हैं जो आपको विजन के साथ काम करने वाला कर्मयोगी नेता श्री भूपेंद्र सिंह के रूप में मिला जो अपनी विशिष्ट कार्यशैली वाले आदर्श नेता हैं। वे मेरे स्टूडेंट पालिटिक्स के समय के सीनियर नेता हैं ऐसे जननायक की कर्मभूमि में उन्होंने जब मुझे बुलाया तो मुझे बहुत आनंद हुआ।