बालाघाट टेलेंट कर रहा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सभी नगर व मंडलों में एलईडी लगाकर दिखाया जाएंगा सीधा प्रसारण अब प्रतियोगी परीक्षा में चयन होने पर सांत्वना पुरस्कार २-२ हजार राम जन्मभूमि अयोध्या में २२ जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। जिससे देश भर में उत्साह व हर्षोल्लास का माहौल है। इस पल को ऐतिहासिक बनाने जिले में भी विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा तैयारियां जोरों से की जा रही है और सभी अपने-अपने स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे है। इसी कड़ी में बालाघाट टेलेंट संस्था द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हनुमान चौक में प्रभु श्री राम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में बालाघाट टेलेंट के अध्यक्ष तपेश असाटी सचिव आशीष मिश्रा ने गुरूवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि २२ जनवरी को शाम ६ बजे से रात १० बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दिन को ऐतिहासिक बनाने प्रभु श्रीराम की झांकियां बनाई गई है और रंग-बिरंगी लाईटिंग व रांगोली बनाकर चौक को आर्कषक सजाकर आतिशबाजी व पुष्पवर्षा कर इस पल को यादगार बनाया जावेगा ५०० वर्ष के लंबे इंतजार के बाद २२ जनवरी को प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा उनकी जन्मस्थली मेें होने जा रही है। इस पल को ऐतिहासिक बनाने सभी सनातन प्रेमी व धामिक संगठन अपनी सहभागिता करें। चाहे व किसी भी राजनीतिक दल व संगठन से जुड़ा हो रामलला के कार्यक्रम में अपनी भागीदारी देंवे। उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने गुरूवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने १४ जनवरी को नासिक से स्वच्छता अभियान की शुरूवात की जो २१ जनवरी तक चलेगा। बालाघाट नगर में इस अभियान की शुरूवात हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर में सफाई कर की गई। उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन २२ जनवरी को जिले के सभी नगरों व मंडलों में एलईडी लगाकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जावेगा व प्रसादी वितरण किया जाएंगा आगामी २२ जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होना है और इस धार्मिक आयोजन को लेकर शहर की तरह गांव में भी जश्न का माहौल है. देखा जा रहा है कि गांव में भी टोलिया निकल रही है और श्री राम उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है. भक्तिमय माहौल में संगीत और ढोल मजीरा के साथ गांव-गांव में यह टोलिया घूम रही है. जो घर-घर जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है और २२ जनवरी में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आह्वान किया जा रहा है. जानकारी में आया कि ग्रामीण अंचल में भी २२ तारीख में अपने-अपने गांव में हवन पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है. इसके लिए वह लोगों से दान के रूप में सहयोग राशि व खाद्यान्न भी जुटा रहे हैं। कलेक्टर डॉ गिरिश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को आगामी समय में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की। बैठक में निर्णय लिया गया कि अब प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों के अलावा ५ विद्यार्थियों को २-२ हजार रुपये की सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे। साथ ही अब परीक्षा २४ के स्थान पर २८ जनवरी को आयोजित करने के निर्देश दिए गए। प्रतियोगी परीक्षा में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि २३ जनवरी निर्धारित की गई है। टेस्ट में प्रथम आने वाले विद्यार्थी को १५द्वितीय को १० और तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को ५ हजार रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा सिविल सेवा की नि:शुल्क तैयारी के लिए संचालित विकास हमर सम्मान नि:शुल्क कोचिंग के तत्वाधान में एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के पैटर्न पर आधारित फुल लेंथ टेस्ट २८ जनवरी को सभी विकासखण्डों पर सुबह १० बजे से १२ बजे तक आयोजित किया जाएगा। लामता थाना क्षेत्र के ढुटी बांध वैनगंगा नदी कि पार के समीप गुरूवार की सुबह एक शव दिखाई दिया जिस पर लामटा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकल कर पहचान के लिए फोटो को विभिन्न ग्रुपों में भेजा गया जिस पर ग्राम कोचेवाडा के कुछ लोग शव को देखने पहुंचे एशव की शिनाख्त दिलिप पिता मंगल मडावी उम्र ३५ साल निवासी कोचेवाडा के रूप में की गई थाना लामटा के पुलिस महकमे ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लामटा शवविक्षेदन ग्रह भिजवाया है आगे की कार्यवाही लामटा पुलिस के द्वारा की जा रही है।