Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
20-Jan-2024

गिरते बाजार में भी रेलवे के कुछ शेयरों ने खूब कमाई कराई है. IRFC और IRCTC के शेयरों के अलावा एक और रेलवे सेक्‍टर की कंपनी का शेयर तूफानी तेजी के साथ भाग रहा है. यह स्‍टॉक पिछले पांच दिनों में ही मालामाल कर चुका है रेलवे का यह स्‍टॉक रेलव विकास निगम (RVNL) है जिसने एक साल के दौरान गजब का रिटर्न दिया है. RVNL के शेयर शुक्रवार को 20 फीसदी चढ़कर 292.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए जबकि शनिवार को 10 फीसदी की तेजी के साथ 320 रुपये पर पहुंच गए. पांच दिन में ये स्‍टॉक 56 फीसदी की छलांग लगा चुका है. वहीं एक महीने की बात करें तो रेल विकास निगम के शेयर ने इस अवधि में 87 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5 साल पहले अप्रैल 2019 में रेल विकास निगम के शेयर (RVNL Share Price) 19.75 रुपये पर थे लेकिन आज यह शेयर 320 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस अवधि के दौरान इस स्‍टॉक ने 16 गुना से ज्‍यादा या फिर 1500 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर किसी ने इस अवधि के दौरान 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसके एक लाख आज 16 लाख रुपये बन जाते.