५०० साल इंतजार के बाद विराजे रामलला चारो ओर रहा जश्न और भक्ति का माहौल बैहर शहर हुआ राममय डीजे धमाल पर थिरके नगर वासी उद्योग विभाग की अनोखी थीम नौकर नहीं मालिक बनो अपना एक रोजगार चुनो पर बनी झांकी सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आये है हर किसी के ह्रदय में प्रभु श्रीराम के आगमन पर भक्ति की भाव व उत्साह दिखाई दे रहा था। पूरे देश की तरह बालाघाट में भी राममय वातावरण राम भक्तों को आर्कषित कर रहा था। ५०० साल के लंबे इंतजार के बाद आज वह घड़ी आई जब रामलला अपनी जन्मभूमि अयोध्या में विराजमान हुये। अपने आराध्य के आगमन व स्वागत को लेकर शहर सहित गांव-गांव में चहुंओर रामभक्तों में जश्न व उत्साह का माहौल था। जिला कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा ने शहर के कालीपुतली चौक पीजी कॉलेज समीप स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर लाईव प्रसारण देखा। हनुमान मंदिर में १०८ हनुमान चालीसा का संगीतमयी आयोजन किया गया। सु आ बेडकर चौक से हनुमान चौक तक गोंदिया रोड में एक साइड १ लाख १ हजार १११ मिट्टी के दीये जलायें गये। नगर के राम मंदिर से राम लला की झांकी निकाली गई जिसमे सम्पूर्ण शहर राम मय हुआ। डीजे धमाल पर थिरके नगर वासी 251कलश लिए महिलाएं राम लला की झांकी में सम्मिलित हुई इतनी ज्यादा महिलाएं इस झांकी में सम्मिलित थी कि कलश कम पड़ गई। महिलाएं कलशों को बदल बदल कर चलती रही । झांकी बड़ी खैरमाता तक पहुंची। आतिशबाजी की गई ।जगह जगह पानी एवं प्रसाद बांटी गई। लोगो में भारी उत्साह थी । आज नगर में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने बड़ चढ़ कर आगे आए।इस झांकी में बच्चे महिलाएं एवं पुरुष भारी संख्या में सम्मिलित हुए ।इस झांकी को देखने गांवों से लोग पहुंचे । गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन स्थानीय मुल्ना स्टेडियम पर किया जाएगा। यहां का ध्वजारोहण कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की तैयारियां विभागों द्वारा जोरो पर की जा रही है। मुख्य समारोह में संदेश वाचन ध्वजारोहण परेड निरीक्षण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन होगा। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा झांकिया भी निकाली जाएगी। इसमें १५ से अधिक विभाग विभिन्न थीम पर झांकिया बनाने में जुटे है। सोमवार को जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा ने विभिन्न विभागों की झाकियों की थीम के सम्बंध में बैठक आयोजित की। उद्योग विभाग इस वर्ष एक अनोखी थीम पर झांकी बना रहा है। उद्योग विभाग नौकर नहीं मालिक बनो अपना एक उद्योग चुनो की थीम पर झांकी में योजनाओं का प्रदर्शन करेगा। भगवान श्री रामलला के मनोहारी क्षण को बालाघाट ने भी सोमवार को खुब जीया। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में जरूर हुई लेकिन बालाघाट भी किसी अयोध्या से कम नही सजा यहां की गलियों मोहल्लों चौक बाजार शासकीय भवनों व मंदिरों पर बिखरी रोशनी ने दिवाली सा अहसास कराया कालीपुतली चौक पर श्रीराम मंदिर के मॉडल ने पूरे शहर वासियों और यात्रियों को आकर्षित किया। प्राण प्रतिष्ठा के समय से पूर्व नगर सहित जिले के अन्य मंदिरों में रामधुन भजन प्रसादी आरती पूजा अर्चना और भंडारे की तैयारियाँ की गई। कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा भी नगर के हनुमान मंदिर जाकर आम नागरिकों के बीच बैठकर कर राम आराधना में डूबे।