स्वच्छता की अलख जगाने महापौर ने किया नागरिकों से आव्हान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने गौरीघाट नर्मदा तट पर किया श्रमदान स्वच्छता की अलख जगाने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने आज गौरीघाट नर्मदा तट पर नागरिकों से नर्मदा तट पर किया श्रमदान और नागरिकों से आव्हान किया। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि साफ सफाई रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है चाहे अपना घर हो गली हो मोहल्ले हो सार्वजनिक स्थान मां नर्मदा तट हो या फिर कोई भी धार्मिक स्थल हो हम सभी को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम दूसरों को भी इस बात के लिए प्रेरित करें तो और भी अच्छा है। जबलपुर में युवक की चेन झपटने पर पब्लिक ने चेन स्नेचर को पड़कर जमकर धुनाई कर दी दरअसल मामला गोहलपुर थाने के मेट्रो हॉस्पिटल का हैंजहां दो स्नेचर बाइक में सवार थेजो हॉस्पिटल जा रहे युवक से चेन लूटने का प्रयास कर रहे थजहां पब्लिक ने बाइक में सवार दोनों युवकों को पकड़कर पहले जमकर धुनाई कीफिर गोहलपुर पुलिस के हवाले सौंप दिया है। केंद्र सरकार के द्वारा नई शिक्षा नीति लागू की गई है जहां कांग्रेस पार्टी के द्वारा जबलपुर में एक पत्रकारवार्ता का आयोजन करते हुए नई शिक्षा नीति के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया गया जहां कांग्रेस पार्टी के पूर्व महामंत्री सौरभ शर्मा ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा नई शिक्षा नीति लागू की गई है जहां छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ केंद्र सरकार के द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है मुस्लिम धर्मालंबियों का प्रमुख पर्व शबे-बारात कल रात्रि मे अक़ीदत के साथ मनाई ।इस मौके पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों कि मस्जिदों मे शानदार सजावट कि गई । मुस्लिम समाज के लोगों ने शबे-बारात मे घरों मे हज़रत उवैस करनी रजी. कि बारगाह मे नज़रों न्याज पेश कि। रात्रि मे मुस्लिम बंधुऔ ने मस्जिदों मे इबादत कि और अल्लाह से तौबा अस्तगफार कर माफ़ी मांगी और कब्रस्तान जाकर अपने मरहूम के लिए दुआएं मगफिरत फरमाई । जबलपुर के गोरखपुर में जेवर साफ करने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां गुप्तेश्वर निवासी युवती ने गोरखपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना को अंजाम दो युवकों ने दिया। जहां दोनों युवक जेवर साफ करने के बहाने घर आए थे और लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए लिहाजा पुलिस के मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है जबलपुर की हनुमानताल पुलिस में अवैध रूप से पार्टियों में डीजल की सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया हैजिसके कब्जे से 40 लीटर डीजल सहित स्कॉर्पियो को जब्त करने की कार्रवाई की गई हैंसीएसपी आरकेएस राठौर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी