ट्रेंडिंग
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की मध्यप्रदेश में एंट्री हो गई है। शनिवार को वे राजस्थान के धौलपुर से मुरैना जिले की सीमा में पहुंचे। उनकी ये यात्रा एमपी में 5 दिन रहेगी। मुरैना के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत हिंसा और डर फैला रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि देश में अलग-अलग तरह के अन्याय हो रहे हैं। इसलिए हमने अपनी इस यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को लीगल एमएसपी दी जाएगी। राहुल गांधी ने एक बार फिर देश में जाति जनगणना की बात कही।