मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर चल रहे 122 क्लीनिक के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए है। इन क्लीनिकों के लाईसेंस निरस्त करने के पीछे की वजह समय पर लाइसेंस के लिए अप्लाई ना करना है। वही डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि 31 मार्च को जब नवीनीकरण की लिस्ट का मिलान किया गया तो इन 122 क्लीनिक की तरफ से किसी भी तरह के नए लाइसेंस के लिए अप्लाई नहीं किया गया था. रमजान शरीफ के माह में 23 वे रोजे के अवसर पर विगत 42 वर्षों से निरन्तर मोहम्मद सगीर राइन एवं सईद राइन के तत्वावधान में विशाल रोजा अफ्तार का आयोजन रानीताल ईदगाह में करवाते आ रहा है इसी श्रखला में 23 वे रोजे के अवसर पर भी इफ्तार करवाया गया.पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मोहम्मद सगीर राइनप्यारे साहब हाजी गुलाम मोहम्मद भूरे पहलवान सहित सभी मेम्बर ने रोजे इफ्तार के आए लोगों का शुक्र अदा किया हनुमानताल थाना क्षेत्र निवासी नजिम और ताहिर नाम के व्यक्तियों को थाना शाहपुर पुलिस ने पिकअप वाहन के साथ गिरफ्तार किया। पिकअप वाहन में 14 नाग भैंस और पड़े निकले है दोनों ही आरोपी हनुमानताल थाना क्षेत्र के निवासी हैं जमशेद अब पुलिस पूछताछ कर रही है.भैंस और पड़ो को सुरक्षित जगह पर रखा गया है और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है जबलपुर लोकसभा सीट के लिए भाजपा और कांग्रेस पार्टी आमने सामने है। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दिनेश यादव कांग्रेस की जीत के लिए दिन रात एक कर रहे है। कांग्रेस पार्टी के पास इस वक्त चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है। कांग्रेस पार्टी इस लोकसभा सीट को जितने के लिए मतदाताओ से वोट के साथ नोट भी ले रहे है। जबलपुर में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी की जीत के लिए लोगो के बीच एक टीन का कंटेनर लेकर जा रहे है. इस कंटेनर पर प्रत्याशी की फोटो है और उस पर एक नोट एक वोट लिखा है। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के अनुसार एक लड़का नीले रंग का जींस एवं काले रंग की टी शर्ट पहने कमर में पिस्टल रखे खडा है सूचना मिलने पर पुलिस ने लड़के को घेराबंदी कर लिया है। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक पिस्तौल एवं एक कारतूस मिला है आरोपी के कब्जे से पिस्टल एवं कारतूस जप्त करते हुए आरोपी सचिन उपाध्याय के विरूद्ध धारा 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत कायर्वाही कर पूछताछ जारी कर दी है। #jabalpurexpress #mpnews #crime_news #health