Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यक्तित्व
17-Apr-2024

Chhattisgarh - पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘फर्जी मुठभेड़’ पर दी सफाई| EMS TV 17 -Apr-2024 #bigbreakingnews #bhupeshbaghel #crime_news पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुरक्षाबलों के द्वारा 29 नक्सलियों के मारे जाने की घटना को ‘फर्जी’ बताए जाने वाले बयान से पल्ला झाड़ लिया है. इसके साथ उन्होंने इसे सुरक्षा बल की बड़ी कामयाबी करार देते हुए इसके लिए जवानों को बधाई दी हैपूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्व घटित नक्सल घटना को लेकर दिए गए मेरे बयान को अभी की घटना से जोड़ कर बताया गया है. उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विजय शर्मा ने कांकेर मुठभेड़ पर जवानों को दी बधाई जवानों के समर्थ पर जवानों के कंधों के ताकत पर कल जो कुछ हुआ है वह बड़ी सफलता है आज तक की सबसे बड़ी सफलता सुरक्षा बलों को मिली है इसके लिए जवानों को मैं बधाई देता हूं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर बोले विजय शर्मा बहुत दुखद है और मैं निसंदेह इस बात को कहना चाहता हूं आज इस तरह की बात शुरू हो रही हैभूपेश बघेल कह रहे एनकाउंटर फर्जी है मैं जो जवानों से मिलकर आया हूं जिनको गोली लगी है क्या वह फर्जी है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नक्सलियों के फर्जी एनकाउंटर वाले बयान के बाद अब पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बस्तर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार का दावा अगर सच है तो बड़ी उपलब्धि है यदि निर्दोष ग्रामीण हैं तो सरकार पर प्रश्न चिन्ह है. सत्य सामने आना चाहिए. जिला कांकेर के थाना छोटेबेटिया क्षेत्र के बिनागुंडा एवं कोरोनार के बीच हापाटोला के जंगल जो कि थाना छोटेबेटिया से लगभग 15 किमी. की दूरी पर है डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई इस 4 घंटे चले मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है 19 अप्रैल लोकसभा के प्रथम चरण के मतदान कराने लिए दंतेवाड़ा से मतदान दल का प्रथम जत्था आज कारली पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड से हेलीकॉप्टर से रवाना हुआ ।हेलीकॉप्टर से रवाना किए मतदान दल मतदान केंद्र क्रमांक 267 निलवायामतदान केंद्र क्रमांक 268 बूरगुम और मतदान केंद्र क्रमांक 269 पोटाली के लिए रवाना किया गया है।इस दौरान एसडीएम जयंत नहाटा डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्रकार मौजूद रहे । #bigbreakingnews #bhupeshbaghel #crime_news #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public