JABALPUR - जबलपुर जिला कलेक्टर ने जनता से की यह अपील | EMS TV 17-Apr-2024 #jabalpurhindinews #madhyapradeshnews #crime_news जबलपुर लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान आगामी 19 अप्रैल को होना है। एमपी की संस्कारधानी जबलपुर में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव में सियासी दलों के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जबलपुर के लगभग 19 लाख मतदाता आने वाले 5 सालों के लिए अपने पसंद के उम्मीदवार को चुनेंगे जबलपुर के जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने जानकारी देते हुए बताएं कि रेल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्लेटफार्म पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी के चलते शालू पांडे निवासी सुजानगंज जौनपुर उत्तर प्रदेश यात्रा के दौरान जबलपुर में बैग जेवरात चोरी जाने की रिपोर्ट की थी । स्टेशन परिक्षेत्र की बारीकी से चैकिंग की जाकर बदमाश चोर विजय नायक उम्र 74 वर्षीय को पकड़ा सगन पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार जिसके कब्जे से एक सोने की चेन एक जोड़ी सोने की झमकी एक सोने की अंगूठी एक जोडी चाँदी की पायल कुल कीमती 130000 रूपये का माल बरामद किया है जबलपुर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां पर नेशनल हाइवे के बीच सड़क को खोद कर बिना उसकी बेरिकेटिंग किये छोड़ दिया गया जिससे लगातार सड़क हादसे हो रहे है ताजा मामला सामने आया है अंधमूक बायपास में जहाँ पर खुदी सड़क के कारण सुबह सुबह मुम्बई से गया जा रहा एक डामल के ड्रमों से भरा ट्रक बीच सड़क पर पलट गया जिस वजह से डामल से भरे ड्रम सड़क पर फैल गए और काफी देर तक दोनों और लंबा जाम लग गया इस घटना से ट्रक चालक मामूली रूप से घायल हुआ है लेकिन उसकी जान बच गई इस पूरी घटना को लेकर सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगो ने एनएचएआई के कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है जबलपुर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी बरेला को बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बल्हवारा में नीमखेडा हार के पास सरदार के खेत में बनी टपरिया के सामने अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखे एक व्यक्ति बैठा है जो काल रंग की टीशर्ट पहना है सूचना पर क्राईंम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां टपरिया के पास मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति बैठा दिखा जिसके पास शराब की पेटियां रखी हुयी थीं जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम महेन्द्र पटैल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बल्हवारा बताया जो 21 पेटी में 1050 पाव देशी शराब 5 पेटी में मेकडावल नम्बर 1 थ्री एक्स रम के 240 पाव 2 पेटी में बाम्बे स्पेशल डार्क रम के 100 पाव एक कार्टून में 6 बोतल अंग्रेजी एम्पेरियल ब्लू एक कार्टून में 3 बोतल ब्लेक वाय बकाडी एवं 2 बोतल बकाडी क्रेटा ब्लांच रखे मिला। #jabalpurhindinews #madhyapradeshnews #crime_news - #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public