Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
20-Apr-2024

छिंदवाड़ा में शराब दुकान हटाने हल्ला बोल.. महिला थाना कुंडीपुरा के नजदीक शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर 20 दिन से कुंडीपुरा क्षेत्र के रहवासी धरने पर बैठे हुए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मामले की सुध नहीं लेने पर आज क्षेत्रवासियों द्वारा शराब दुकान हटाने जमकर नारेबाजी की गई. क्षेत्रवासियो का कहना है कि उन्होंने शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की है लेकिन उनकी शिकायतों का निराकरण नहीं हो रहा. पीजी कॉलेज बना स्ट्रांग रूम लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है इसके बाद ईवीएम मशीन को पीजी कॉलेज में सुरक्षित रखा गया है. जिसका जायजा लेने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेंद्र सिंह शुक्रवार देर शाम पीजी कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ पथ जायसवाल एडीएम केसी बोपचे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे बता दे कि सभी विधानसभा की मतदान के बाद ईवीएम रखने के लिए यहीं अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाये गए हैं। छिंदवाड़ा व पांढुर्णा जिले की सभी सातों विधानसभाओं के मतदान दलों ने वापस आकर स्ट्रांग रूम में मतदान सामग्री जमा की । मतदान दलों की पीजी कॉलेज में वापसी पर प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में उनका भव्य स्वागत किया गया। त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में काटा प्रेमी का गला प्यार में त्रिकोणीय संघर्ष में युवती के एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी पर धारदार हथियार से किया हमला कर दिया हमले में घायल युवक को गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया। छिंदवाड़ा के राजपाल चौक में एक लव ट्रायंगल का मामला सामने आया है जहां पर राजपाल चौक में रहने वाली एक युवती के दो प्रेमियों में आपस में विवाद होने पर एक युवक ने दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया । घायल युवक की गले की मुख्य नस 35% क्षतिग्रस्त होने के कारण युवक को जिला अस्पताल से नागपुर रेफर किया गया है ।