एविओम इंडिया होम फाइनेंस की भैरुन्दा ब्रांच में हितग्राहियों के फर्जी पट्टे और नामांतरण तैयार कर होम लोन के मामले में प्रशासन और पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुये फर्जी दस्तावेज बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी के द्वारा कई पंचायतों के हित्रग्राहीयो को होम लोन के लिये फर्जी पट्टे और नामांतरण और एन ओ सी तैयार कर होम लोन दिया गया है । उक्त फर्जी दस्तावेजों की जानकारी पंचायत सचिव को लगी तो इसकी शिकायत अपने वरिष्ट अधिकारीयो को की इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी और पुलिस ने दुर्गा मंदिर चौराहे पर डुडी कॉम्प्लेक्स स्थित एविओम इंडिया होम फाइनेंस के ऑफिस पर छापामार कार्यवाही की गई यहा 50 से अधिक होम लोन मे फर्जी दस्तावेजों तैयार पर हितग्राहियों को लोन दिये गये वही जानकारी के अनुसार मकान के फर्जी दस्तावेजों के लिए हितग्राहियों से मोटी रकम वसूली गई है।