चार धाम यात्रा पर आने वाली श्रद्धालुओं को अब दो दिन तक ऑफलाइन पंजीकरण नहीं मिल पाएगा। शासन के आदेश पर ऋषिकेश में यात्रा पंजीकरण कार्यालय में ऑफलाइन पंजीकरण दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। पंजीकरण नहीं होने से चार धाम यात्रा पर बिना ऑनलाइन पंजीकरण के पहुंचे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन ने श्रद्धालुओं को चिन्हित धर्मशालाओं में रहने के लिए भेजने का काम शुरू कर दिया है। चार धाम यात्रा के अव्यवस्थाओं को लेकर सोशल मीडिया पर दिख रही तस्वीरों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है सचिवालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा बताते हुए कहा कि बहुत सारे ऐसे तीर्थ यात्री हैं जो रजिस्ट्रेशन करते वक्त अपना मेडिकल बैकग्राउंड को छुपा रहे हैं यही कारण है कि मैदान से परवर्तीय क्षेत्र पर तीर्थ यात्रा करने जा रहे लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है और उनकी लापरवाही के चलते जान भी जा रही है महिला जिनकी यात्रा के दौरान मृत्यु हुई उनका मेडिकल परीक्षण किया गया तो पाया कि उनको पहले से शुगर और अन्य बीमारी थी गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है। यमुनोत्री धाम में कल रिकॉर्ड संख्या में 15630 श्रद्धालुओं का आगमन हुआ जबकि गंगोत्री धाम में 11734 श्रद्धालु पहॅुचे। यात्रा मार्गों पर आवागमन सुचारू और सुव्यवस्थित रहा तथा गंगोत्री क्षेत्र में रोके गए सभी वाहनों की वापसी का क्रम जारी है। गंगोत्री से वाहनों की वापसी के साथ ही निचले इलाकों में रोके गए वाहनों को भी धामों के लिए भेजा गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को हमेशा मोबाईल फोन खुले रख यात्रियों की सहायता की प्रत्येक कॉल पर तत्परता से कार्रवाई करने की हिदायत देते हुए कहा कि यात्रा मार्गों पर यात्रियों से अधिक कीमत वसूलने के मामलों पर भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाय। जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कार में भरकर तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने धर लिया। थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत से मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के संगौड़ गांव निवासी अभियुक्त मनोज कुमार पाठक पुत्र केडी पाठक जिसका हाल निवास नई दिल्ली संगम विहार है से देवप्रयाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत 72 बोतल 144 पव्वे तथा 168 हाफ कुल मिलाकर 16 पेटी मैकडॉवेल व्हिस्की कर में परिवहन करता हुआ पकड़ा गया। बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह श्रीनगर से पौड़ी जनपद के कल्जीखाल बरामद शराब को बेचने के लिए जा रहा था।