हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू होने से पहले श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के वरिष्ट प्रबंधक भाई सेवा सिंह ने श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा पर आने वाले सभी गुणी संगतों सहित खासकर यू ट्यूबरो ब्लॉगरो रील बनाने वालों से अपील की है कि प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार इस बार देश विदेश से हेमकुंड साहिब जी की यात्रा पर पहुंचने वाले यू ट्यूबरो ब्लागरों को श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा की आस्था और पवित्रता को कायम रखने के लिए हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा सहित सभी गुरुद्वारे के 50मीटर के दायरे में किसी भी तरह की रीलवीडियो यू ट्यूब ब्लॉग बनाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा नगर निकाय चुनाव की आहट के बीच मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस हमलावर मोड में दिखाई दे रहा है मलिन बस्तियों में अतिक्रमण अभियान नगर निगम के द्वारा चलाया जाना है इस वक्त नगर निगम की कमान प्रशंसकों के हाथ में जो सीधे तौर पर सरकार को रिपोर्ट करते हैं ऐसे में उत्तराखंड में खासकर नगर निकाय चुनावों में अपनी जमीन को मजबूत करने की रणनीति के तहत मलिन बस्तियों से जुड़े मुद्दे को कांग्रेस प्राथमिकता में रखना चाहती है और इसी के मध्य नजर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी की अध्यक्षता में बुधवार को कांग्रेस भवन से नगर निगम तक घेराव का कार्यक्रम रखा गया है प्रदेश में चार धाम यात्रा में कांग्रेस द्वारा लगाए जाने वाले राहत कैंप को लेकर बीजेपी प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा कि कांग्रेस को चार धाम यात्रा पर राहत कैंप लगाने की जगह पार्टी के लिए राहत कैंप लगाना चाहिए प्रदेश में जो स्थिति कांग्रेस की है उसको देखते हुए राहत कैंप की आवश्कता कांग्रेस को है वही हनी पाठक ने कहा कि चार धाम यात्रा में अभी तक कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे राहत कैंप की जानकारी किसी को नही है और न ही चार धाम यात्रा में कही देखने को मिल रही हैं। डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी पर नगर निगम अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इस बात को लेकर देहरादून के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि पिछले साल हुए डेंगू चिकनगुनिया के मामलों को देखकर एडवाइजरी जारी होने से पहले मार्च महीने से ही हमने अपनी कार्य योजना बना ली थी। साथ ही उन्होंने कहा कि हम माइक्रोप्लान के तहत हम जगह-जगह लार्विसाइडल का छिड़काव करवा रहे हैं और प्रथम चरण में हम उन जगहों को चिन्हित कर रहे हैं जहां पर पिछले साल डेंगू चिकनगुनिया के ज्यादा मामले पाए गए थे। पूरे देश भर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि को कांग्रेस कार्यालयों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर रहे है इसी क्रम में राजधानी देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए राजीव गांधी अमर रहे के नारे लगाए इस दौरान कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लोगो को शरबत वितरित किया रुड़की के मंगलौर क्षेत्र मे एचआरडीए से बिना स्वीकृत कराए काटी जा रही कॉलोनी पर विभाग की ओर से बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण किया गया है। वही विभाग की इस कार्यवाही के बाद भू माफियाओ और बिल्डरो मे हड़कम्प मचा रहा वही एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने सख्त हिदायत दी है कि बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी नहीं काटने दी जाएगी. उन्होंने घर बनाने के लिए प्लॉट खरीदने वाले लोगो को सचेत किया है कि जब तक कॉलोनाइजर सुविधा युक्त कॉलोनी तैयार नहीं करता है तो ऐसी कॉलोनी में प्लॉट ना खरीदे.