रुझानों में NDA और INDIA गठबंधन में कांटे की टक्कर शुरुआती रुझानों में एनडीए ने 272 का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है वहीं INDIA गठबंधन भी 180 सीटों से आगे चल रहा है. शुरुआती रुझानों में पीएम मोदी वाराणसी सीट से आगे चल रहे हैं तो वहीं राहुल गांधी भी वायनाड और रायबरेली सीट से आगे चल रहे हैं. चुनाव में ऐसा हैं फिल्मी सितारों का हाल लोकसभा चुनाव में इस बार बॉलीवुड के कई सितारों की किस्मत दाव पर है. इस बार लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत अरुण गोविल हेमा मालिनी शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारे किस्मत दाव पर है। मेरठ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अरुण गोविल समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा से छह हजार से अधिक मतों से पीछे है। मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत भी रुझानों में पीछे है। चुनाव रिजल्ट से पहले पूर्व न्यायाधीशों ने जताई गहरी चिंता उच्च न्यायालय के सात पूर्व न्यायाधीशों ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक खुला पत्र लिखा और उनसे स्थापित लोकतांत्रिक मिसाल का पालन करने और 2024 के आम चुनावों में खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए और सरकार बनाने के लिए चुनाव सबसे बड़े गठबंधन को आमंत्रित करने का आग्रह किया है। हिमाचल के 12 गावों में फिर फैली बीमारी 200 से ज्यादा पीड़ित हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक बार फिर डायरिया का प्रकोप दिख रहा है और जिले के 12 गांवों में एक सप्ताह से भी कम समय 200 से अधिक लोग इससे पीड़ित पाए गए हैं। मामले सामने आने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्शन में आ गई है। मार्च में भी जिले में ऐसा ही प्रकोप देखने को मिला था। जिससे 400 से अधिक लोग पीड़ित पाए गए थे। दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी का बड़ा खुलासा दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने बड़ा खुलासा किया है। ईडी ने कहा है कि नौ फोन तोड़ दिए गए और एक फोन हमें दिया गया उस फोन का डेटा भी डिलीट कर दिया गया था। शराब नीति में जो बदलाव किया गया प्रॉफिट मार्जिन को बढ़ा कर 12% किया गया उससे सरकार को 581 करोड़ का सीधा नुकसान हुआ था। हमने इस चुनाव से कई बातें सीखीं - मुख्य चुनाव आयुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कई बातें कहीं जिसमें उन्होंने फर्जी वोटिंग ईवीएम हैक और 150 डीएम का नेरेटिव को पूरी तरह से फेक बताया है। उन्होंने कहा कि हमें इसको लेकर और ज्यादा तैयारी करने की जरूरत थी.. हमने इस चुनाव से कई बातें सीखी.. इतनी गर्मी में चुनाव नहीं होना चाहिए था। फेक नेरेटिव को काउंटर करने के लिए हमें और ज्यादा तैयारी करनी होगी। चुनावी रुझानों से औंधे मुंह गिरे शेयर बाज़ार आज 4 जून को शेयर बाजार लोकसभा चुनाव के शुरुआतों रुझानों के बीच शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर खुले हैं. सेंसेक्स 1600 अंक से अधिक गिरकर 76285.78 के लेवल पर खुला है. निफ्टी 500 अंक से अधिक गिरकर 23179.50 पर खुला हैं. अफगानिस्तान के फ़ज़लहक फ़ारूकी ने रचा इतिहास अफगानिस्तान के फ़ज़लहक फ़ारूकी ने इतिहास रच दिया है. युगांडा के खिलाफ मैच में फ़ारूकी ने 5 विकेट हॉल करने में कामयाबी पाई है. फ़ारूकी टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 5 विकेट हॉल करने वाले केवल दूसरे अफगानिस्तान गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा मुजीब उर रहमान ने किया था. पाकिस्तान में ईसाइयों के साथ हैवानियत घरों को जलाने.. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ईशनिंदा के आरोप में पिछले सप्ताह हिंसक भीड़ के हमले में गंभीर रूप से घायल एक बुजुर्ग ईसाई व्यक्ति की मौत हो गई है। कट्टरपंथी इस्लामी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में उग्र भीड़ ने 25 मई को ईसाई समुदाय के सदस्यों पर हमला कर दिया था जिसमें दो ईसाई और दस पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। बाबा अमरनाथ पूर्ण स्वरूप में आए नजर अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होने जा रही है। इससे पहले सोमवार 3 जून को बाबा अमरनाथ अपने पूर्ण स्वरूप में नजर आए। बाबा अमरनाथ के शिवलिंग का बर्फ से पूरा आकार बन गया है। इसकी तस्वीरें सामने आई हैं।