300 से पहले थमा एनडीए का पहिया कांग्रेस बोली-जनादेश मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव 2024 की तस्वीर साफ हो चुकी है और एनडीए को लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने का जनादेश मिल चुका है। एनडीए को रुझानो में 293 सीटें मिली हैं। इंडी अलायंस को 232 सीटें मिली हैं अन्य के खाते में 18 सीटें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जनादेश के लिए देश की जनता का आभार व्यक्त किया है। दिल्ली में आज NDA और INDIA दोनों की बैठक लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आने के बाद अब सभी की नजर सरकार के गठन पर है। इसी क्रम में दिल्ली में आज NDA और INDIA दोनों की बैठक होने जा रही है।उद्धव ठाकरे आज INDIA की बैठक में दिल्ली नहीं जायेंगे। उद्धव ठाकरे की जगह संजय राउत बैठक में शामिल होंगे। इस लोकसभा सीट पर तो 48 वोट से जीता उम्मीदवार मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता रवींद्र दत्ताराम वायकर लोकसभा चुनाव 2024 में सबसे कम अंतर से जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार बने हैं। रवींद्र दत्ताराम वायकर ने शिवसेना के उम्मीदवार अमोल गजानन कीर्तिकर को मात्र 48 मतों के अंतर से हराया है। स्मृति ईरानी - दिग्विजय दिग्गजों को मिली करारी हार लोकसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस समेत अनेक पार्टियों के दिग्गज नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा है। हारने वाले प्रत्याशियों स्मृति ईरानी नकुलनाथ उमर अब्दुल्लाह मेनका गांधी दिग्विजय सिंह अधीर रंजन महबूबा मुफ्ती के नाम शामिल हैं। BJP को नहीं मिला पूर्ण बहुमत PM मोदी को बड़ा चैलेंज देश में भले ही एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही हो लेकिन बात अब शायद पहले जैसी नहीं होगी. अब पीएम मोदी के सामने कई बड़े चैलेंज होंगे. एनडीए को 543 में से 293 सीटें मिली है बीजेपी को उसमे सिर्फ 240 सीटें मिली हैं जबकि उम्मीद 300 पार की थी. बीजेपी के पास अब बहुमत नहीं है. ऐसे में एनडीए के सहारे सरकार बन तो जाएगी लेकिन अब चुनौतियां भी काफी बढ़ गई हैं. कामकाजी फैसले लेते समय बीजेपी को सहयोगी दलों का भी ख्याल रखना होगा. लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद नितिन गडकरी का पहला रिएक्शन लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं और बीजेपी के कई मंत्रियों में एक बार फिर से अपनी-अपनी सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी के कद्दावर नेता नितिन गडकरी का नाम भी इसमें शुमार है. गडकरी ने नागपुर सीट से मिली जीत के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा नागपुर की जनता ने उन पर तीसरी बार भरोसा जताया है. वह देश के विकास के लिए काम करेंगे. हार के बाद स्मृति ईरानी का बयान वायरल लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में यूपी ने पूरे देश को चौंका दिया है. यहां 2019 के चुनाव में 64 सीट जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी 37 सीटों पर सिमट गई है. भाजपा के कई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अमेठी से हार का सामना करना पड़ा है.स्मृति ईरानी ने नतीजों के बाद कहा वह अमेठी को नहीं छोड़ेंगी और यहां आगे भी काम करती रहेंगी. उन्होंने जीत हासिल करने वाले कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा को बधाई भी दी है. हनुमा विहारी और आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खत्म जंग भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी और आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के बीच लंबे वक़्त से जंग चल रही थी जो अब खत्म हो गई है. आंध्र के लिए खेलने वाले हनुमा विहारी को स्टेट एसोसिएशन ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दे दिया है. अब वह अगले रणजी सीज़न में किसी दूसरे स्टेट के खेलते हुए दिखाई देंगे. चुनावी नतीजों से ठोकर के बाद संभला बाजार लोकसभा चुनाव के नतीजों से शेयर बाजार को जो झटका लगा था आज उस पर खरीदारी का मरहम लगता दिख रहा है. सेंसेक्स करीब 950 अंक ऊपर चढ़कर 73000 के ऊपर खुला है.बीएसई का सेंसेक्स 1.32 फीसदी की उछाल के बाद 73027 के लेवल पर बाजार तेजी के साथ खुला है. एनएसई का निफ्टी 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 22128 पर खुला है. लोकसभा नतीजे आते ही मालदीव पीएम का ट्वीट वायरल भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव के बाद परिणाम जारी हो गए हैं जिसके बाद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. वैसे तो दुनियाभर से बधाई संदेश आ रहे हैं लेकिन मुइज्जू का बधाई संदेश खास है क्योंकि मुइज्जू ने चुनाव जीतने के लिए मालदीव में आउट इंडिआ कैंपेन चलाया था