Lok Sabha Election 2024: विदिशा में भी चला NOTA चुनाव के दौरान नोटा यानी इनमें से कोई नहीं का चलन बढ़ने लगा है। इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा से शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस से प्रताप भानु शर्मा जैसे कद्दावर नेता होने के बावजूद 9 हजार 280 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है। इस चुनाव में संसदीय क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे इनमें नोटा चौथे स्थान पर रहा है। उत्तर और मध्य विस क्षेत्रों में कांग्रेस के अरुण से पिछड़े आलोक लोकसभा संसदीय क्षेत्र भोपाल से पांच लाख मतों की ऐतिहासिक बढ़त के साथ भले ही आलोक शर्मा सांसद बन गए हों लेकिन वह उत्तर और मध्य विधानसभा क्षेत्र से पिछड़ गए। इन दोनों ही क्षेत्रों में विधायक भी कांग्रेस के ही हैं। हालांकि हुजूर विधानसभा क्षेत्र ने इसकी भरपाई कर दी है। उत्तर में अरुण श्रीवास्तव को 22 हजार 715 और मध्य में पांच हजार 11 मत अधिक मिले हैं। गणेश सिंह पांचवीं बार पहुंचेंगे संसद भाजपा प्रत्याशी एवं सतना के निवर्तमान सांसद गणेश सिंह ने एक बार फिर जीत का पंजा खोल दिया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी एवं सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को 84949 मतों से प्राप्त किया है। विजयश्री हासिल करने के बाद गणेश सिंह ने अपनी जीत का श्रेय देश के प्रधानमंत्री किचन कल्याणकारी योजना एवं विकास कार्यों को दिया है। Cyber Fraud Indore: पाकिस्तानी नंबर से आया कॉल साइबर अपराधियों ने एक महिला से बेटे को दुष्कर्म के केस में पकड़ने की धमकी देकर रुपये की रुपयों की मांग की है। अपराधियों ने जिस नंबर से काल किया वो पाकिस्तान जनरेट नंबर है। वक्त पर शिकायत मिलने से पुलिस एक्शन में आई और ठग की साजिश नाकाम कर दी है। बैरसिया में बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या शव कुएं में फेंका बैरसिया थाना इलाके में एक बजुर्ग महिला की नृशंस हत्या कर शव कुएं में फेंकने का मामला सामने आया है। वह एक जून की दोपहर को अचानक घर से लापता हो गई थी। उसकी हत्या गला घोंटकर की गई थी। बुजुर्ग महिला का बायां हाथ भी गायब है। इस मामले में पुलिस कुछ संदेहियों से पूछताछ कर रही है। भाई साहब तो अब दिल्ली जा रहे है - मोहन यादव मध्यप्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को रिकॉर्ड जीत मिली। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। दोनों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। डॉ. मोहन यादव ने कहा भाई साहब तो अब दिल्ली जा रहे है। जबलपुर में खदान धंसी 7 मजदूर दबे जबलपुर में रेत की अवैध खदान धंसने से महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना गोसलपुर थाना इलाके के कटरा रमखीरिया गांव की है। यहां मजदूर बरनू नदी के किनारे खदान से रेत निकाल रहे थे। सभी मृतक कटरा के रहने वाले हैं। मध्य प्रदेश में जीत के हीरो बने CM मोहन यादव मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. शानदार जीत के पीछे मुख्यमंत्री मोहन यादव की रणनीति को माना जा रहा है. बीजेपी के पक्ष में अप्रत्याशित नतीजे आये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी अपना गढ़ बचाने में नाकाम रहे. छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को हार का सामना करना पड़ा है. एमपी में मौसम के दो रंग IMD का नया अलर्ट जारी मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में नौतपा का खत्म हो चुका है. हालांकि प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग में गर्मी और बारिश को लेकर नई भविष्याणी की है.मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 32 जिलों में लू हवा और आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया है. जल गंगा संवर्धन अभियान: सीएम ने पौधरोपण से की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्व पर्यावरण दिवस पर रायसेन जिले में झिरी बहेड़ा स्थित बेतवा नदी के उद्गम स्थल का पूजन अर्चन किया और बरगद का पौधा लगा जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया है। प्रदेश में 16 जून गंगा दशहरा तक अभियान चलेगा।