देश में लगे खालिस्तानी नारे! ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी देश में लगे खालिस्तानी नारे अमृतसर के गोल्डन टेंपल में लगे खालिस्तानी नारे पंजाब में गुरूवार को ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी मनाई गई। इसके लिए अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में काफी संख्या में सिख समुदाय के लोगों की भीड़ जमा हुई। यहां भीड़ ने हाथों में तलवारें लहराते हुए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। हाथ में ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर लेकर उसके समर्थन में भी नारे लगाए। मोदी के शपथ ग्रहण में श्रीलंका-बांग्लादेश समेत 5 देशों के नेताओं को न्योता लोकसभा चुनाव में NDA की जीत के बाद नरेंद्र मोदी 8 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना नेपाल के PM प्रचंड मॉरीशस और भूटान के नेता शामिल होंगे। चंद्रबाबू नायडू 12 जून को CM पद की शपथ लेंगे तेलुगु देशम पार्टी (TDP) अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू 12 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। समारोह अमरावती में होगा। इसमें नरेंद्र मोदी और नए केंद्रीय कैबिनेट के कई मंत्री शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव में NDA ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है। शिंदे के मंत्री का बड़ा दावा महाराष्ट्र के मंत्री और एकनाथ शिंदे के करीबी दीपक केसरकर ने बड़ा बयान दिया है। दीपक केसरकर ने शिव सेना (यूबीटी) पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे की जीत फतवे की वजह से हुई है। चुनाव प्रचार के दौरान मुस्लिम वोटर्स को भरोसा दिलाया गया कि उद्धव ठाकरे ने हिन्दुत्व की विचारधारा त्याग दी है और वो बाल ठाकरे के विचारों को फॉलो नहीं करेंगे। TDP ने भाजपा से 5 मंत्रालय और स्पीकर पद मांगा NDA गठबंधन में TDP और JDU ने सीटों में बड़ी भागीदार होने के नाते बड़ी हिस्सेदारी मांगी है। JDU की निगाह रेलवे-कृषि मंत्रालय के साथ बिहार के लिए विशेष पैकेज पर है। TDP ने ग्रामीण विकास आवास और शहरी मामले बंदरगाह और शिपिंग सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं जल शक्ति मंत्रालय की मांग रखी है। संजय राउत बोले- मोदी के पास बहुमत नहीं I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक के बाद शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी के पास बहुमत नहीं है। वे अस्थिर सरकार देना चाहते हैं। I.N.D.I.A ब्लॉक के पास जनादेश भी है और संख्या भी है। UP-बिहार समेत चार राज्यों में हीटवेव देश में दक्षिण और पूर्व-उत्तर में मानसूनी बारिश जारी है उधर उत्तर की तरफ हीटवेव चल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार और झारखंड में हीटवेव का अलर्ट है। मानसून केरल और तमिलनाडु होते हुए कर्नाटक पहुंच गया है। भारत के ऑल टाइम टॉप गोल स्कोरर सुनील छेत्री का आज आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला भारत के फेसम फुटबॉलर सुनील छेत्री (39) आज अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलेंगे। वे कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग मैच में उतरेंगे। अपने 19 साल के फुटबॉल करियर में उन्होंने भारत के लिए 94 गोल किए हैं। सहस्त्रताल ट्रैकिंग हादसा: 9 ट्रैकर्स की मौत उत्तरकाशी के सहस्त्रताल ट्रैकिंग पर गए 9 ट्रैकर्स की मौत हो गई है। कुल 22 लोग ट्रैकिंग पर गए थे जिनमें 3 गाइड शामिल थे। रेस्क्यू टीम अब तक 5 शवों को ला पाई है। 4 शवों की तलाश जारी है। 13 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इनमें से 11 अस्पताल में भर्ती हैं सेंसेक्स में 800 अंक से ज्यादा की तेजी शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार 6 जून को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 75200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 250 अंक से ज्यादा की बढ़त है। ये 22900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।